तारीख पर कोर्ट जा रहे युवक को गोली मारी

आगरा, 19 जून। थाना कागारौल क्षेत्र में तारीख पर कोर्ट जाने के लिए निकले एक युवक को गोली मार दी गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
वारदात को दीगरौता माईनर के पास बुधवार की सुबह अंजाम दिया गया। बाइक सवार हमलावरों ने युवक को गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गए। गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी। करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 
नगला ब्रिज निवासी महेंद्र सिंह अपने भाई राकेश बघेल (45) के साथ सुबह 7.15 बजे घर से कोर्ट जाने के लिए निकले थे। उन्हें एक मामले की तारीख पर कोर्ट पहुंचना था। दीगरौता माईनर के पास सुबह 7.40 बजे पल्सर बाइक से हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।
गोली राकेश के पीठ पर लगी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद महेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। 
महेंद्र ने पुलिस को बताया कि हम लोग कोर्ट जा रहे थे। रास्ते में भाई राकेश को गोली मार दी गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments