Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
32 तरह की चीजें बेच सकेंगे राशन डीलर 
आगरा, 18 जून। राशन डीलरों की आय बढ़ाए जाने के लिए राशन के साथ लाभार्थी को चाय की पत्ती नमक, तेल, धनिया, जीरा आदि 32 तरह की चीजें सस्ती दरों पर बेच सकेंगे। इससे राशन डीलरों को भी लाभ होगा, इसके साथ ही लाभार्थियाें को अन्य सामान खरीदने के लिए दूसरे स्थान पर नहीं जाना पड़ेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शहरी और देहात क्षेत्र की सभी लगभग 1200 सरकारी राशन की दुकानों पर हल्दी, धनिया, मिर्च आदि के पैकेट रख सकेंगे। इनकी डिमांड क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से आएगी। समितियां राशन डीलरों के फीडबेक के आधार पर कंपनी को आर्डर देंगी।
________________________________________
कई स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास
आगरा, 18 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग सप्ताह के तहत मंगलवार को प्रातःकाल ब्लॉक स्तरों पर एवं विभिन्न पार्कों में "स्वयं एवं समाज के लिए योग" थीम के आधार पर योग संपन्न कराया गया। ताज नेचर वॉक में भी योग कराया गया।
साप्ताहिक विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा सुधा एम सागर द्वारा एस आर एस आर्युवेदिक मेडिकल कालेज में आयुर्वेद से संबंधित "निबंध प्रतियोगिता" आयोजित की गई, तत्पश्चात" आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
________________________________________
निर्जला एकादशी पर शरबत का वितरण 
आगरा, 18 जून। निर्जला एकादशी के अवसर पर मंगलवार को मदिया कटरा रोड पर करणी सेना महिला मंडल द्वारा शरबत की प्याऊ लगाई गई।
प्रदेश अध्यक्ष विदुषी सिंह ने राहगीरों को शरबत का वितरण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह मीनू, शानू खान, करणी सेना जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, उमेश जोशी, वंश प्रताप सिंह, शुभ्रप्रताप, श्रद्धा सिंह, दीपाली सिंह, अंशु शर्मा, सीटू सिंह, महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने सहयोग किया।
निर्जला एकादशी पर पंचवटी कालोनी के बाहर राहगीरों को ठंडे शरबत वितरण किया गया। राजेश जया
पालटा, नरेंद्र सिंह, सुमन यादव, श्याम भोजवानी, रिंकू शर्मा, गुरमीत सिंह, बिजेंद्र सिंह, गिरधारी लाल भक्त्यानी, सुशील आहूजा, कृष्ण पचौरी, रणवीर सिंह चाहर, ए के व्यास, राकेश जैन आदि मौजूद रहे।
________________________________________
भीमसैनी एकादशी का महत्व बताया 
आगरा, 18 जून। रंगूराम धाम कैलाशपुरी पर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह में आचार्य नित्यानंद स्वामी गोवर्धन द्वारा मंगलवार को भीमसैनी एकादशी का महत्व, राजा परीक्षित द्वारा शुकदेव जी से जिस जीव की सात दिवस में मृत्यु होने वाली हो उसकी मुक्ति का साधन पूछना, सृष्टि वर्णन और भगवान विष्णु द्वारा ब्रह्मा जी को चतु श्लोकी भागवत का वर्णन, विदुर मैत्रेय संवाद, भगवान कपिल द्वारा माता देवहूति को सांख्य योग का वर्णन, माता सती का राजा दक्ष की यज्ञ में आत्मदाह और वीरभद्र द्वारा दक्ष यज्ञ विध्वंस एवं ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई गई। वृंदावन के म्यूजिकल ग्रुप ने संगीतमय की स्वर लहरियों में सभी को आनंदित किया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments