बीडी जैन की लड़कियों ने जीता हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन मैच
आगरा, 07 जून। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर शुक्रवार से शुरू हुई द्वितीय देवी राम अग्रवाल हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच महिला वर्ग में बी डी जैन और के आर कॉलेज मथुरा के मध्य खेला गया जिसमें बीडी जैन ने के आर कॉलेज को 5=0 से पराजित किया। विजयी टीम की ओर से पूजा और आरती ने दो-दो गोल किए।
दूसरे मैच में एम डी जैन ने जी एल पब्लिक स्कूल को 6=0 से हराया। तीसरा मैच महिला वर्ग में के आर कॉलेज और जी एल पब्लिक के मध्य हुआ, जिसमें के आर कॉलेज ने जी एल पब्लिक को 5=0 से पराजित किया। अंतिम मैच छावनी बोर्ड और सीईओ 11 के मध्य हुआ जो बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा।
अतिथियों का स्वागत उमेश अग्रवाल एवं सतीश अग्रवाल प्रियंक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, यश कुमार, शाहिद अंसारी, डॉ जयशंकर यादव, मधु और आशा का सम्मान किया गया। मैचों के निर्णायक शाहिद अली, प्रशांत शुक्ला, आशा, रश्मि सिंह, मधु आदि रहे। अतिथियों का स्वागत देवी राम परिवार के सदस्यों ने और धन्यवाद ज्ञापन आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments