पानी पीने योग्य है या नहीं, बता देगा मीटर!

आगरा, 07 जून। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने मीटर तैयार किया है जिससे पता चल सकेगा कि पानी पीने योग्य है या नहीं। यह आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) आधारित स्मार्ट वाटर मीटर और क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम का प्रोटोटाइप (परीक्षण संस्करण) है।
प्रोटोटाइप तैयार करने वाले विकास कुमार शर्मा, अंकित त्यागी, आयुष कुलश्रेष्ठ और मोहित शर्मा ने बताया कि पानी के मापदंडों का पता लगाने के लिए तीन सेंसर पानी के प्रवाह, टीडीएस और मैलापन को मापते हैं। यह तीनों सेंसर आर्डिनो-यूनो ( माइक्रो कंट्रोलर) से जुड़े हुए हैं। टीडीएस सेंसर, पानी में कुल घुलित ठोस स्तर का पता लगाता है। टीडीएस से मापा गया मान यदि 50 पीपीएम से कम है या 500 पीपीएम से अधिक है तो यह पीने के लिए सुरक्षित नहीं है।
प्रोजेक्ट का उद्देश्य पानी के रिसाव को तेजी से खोजना और वास्तविक समय में डाटा प्रदान करना है, जो जल संरक्षण में मदद करता है।
यह प्रोजेक्ट छात्रों ने विभागाध्यक्ष डॉ. जयकुमार के मार्गदर्शन में बनाया। इंजीनियर उपेंद्र पाल सिंह, अनुज शर्मा, देश दीपक लवानियां का भी सहयोग रहा। संस्थान के निदेशक प्रो. बीएस कुशवाह ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments