ऐसी अग्नि सुरक्षा प्रणाली अपनायें कि आग लगे ही नहीं

आगरा,  07 जून। अग्निशमन विभाग के फायर स्टेशन ऑफिसर सोमदत्त सोनकर ने शुक्रवार को व्यापारियों और उद्यमियों को सलाह दी कि वे समय-समय पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं जांच करते रहें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण कोई घटना होने पर भारी जन हानि और सम्पत्ति क्षति होती है और वह उद्योग पुनः बड़ी मुश्किल से से वर्षों में पनप पाता है। इसलिए इतनी अच्छी अग्नि सुरक्षा प्रणाली अपनायी जाये कि आग लगे ही नहीं। 
सोनकर जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा नियमावली थोपने की चीज नहीं है। इसे अपनाने की जरूरत है। 
उन्होंने बताया कि अग्नि विभाग द्वारा शीघ्र ही कारखाने के कर्मचारियों के लिए एक सप्ताह का प्रमाण पत्र सहित अग्नि सचेतक नामक कोर्स प्रारम्भ किया जा रहा है। इस प्रमाण पत्र से कर्मचारियों को रोजगार भी सृजन होगा। आपका भवन जैसी स्थिति में वर्तमान में है उसका वहीं नक्शा बनाकर दिया जाये यदि आवश्यकता हुई तो उसमें कुछ परिवर्तन कराये जा सकते हैं। एनओसी के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें। चैम्बर की मांग पर उन्होंने चैम्बर के साथ तिमाही बैठक करने का आश्वासन दिया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि उद्यमियों व्यापारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी मानक पूरा करने में छोटी-छोटी कमियों के ऊपर एनओसी को नहीं रोका जाये। 
बैठक में नीरज अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज गुप्ता, नितेश अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अशोक गोयल, श्रीकिशन गोयल और अनेक सदस्य उपस्थित थे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments