एमडी जैन और केआर मथुरा ने जीते देवीराम अग्रवाल स्मृति हॉकी के खिताब, शारदा शार्क दोनों वर्गों में उपविजेता
आगरा, 13 जून। एमडी जैन कॉलेज आगरा ने पुरुष वर्ग में और केआर कॉलेज मथुरा ने महिला वर्ग में देवीराम अग्रवाल स्मृति फाइव ए साइड हॉकी के खिताब जीत लिए। दोनों वर्गों में शारदा शार्क की टीमें उपविजेता रहीं।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, डा एससी अग्रवाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर, अशोक ओझा, जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डा हरि सिंह यादव, सुधीर नारायण, संजय तिवारी ने विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। पुरुष वर्ग में गोल दागने वालों को अतिथियों द्वारा अपनी ओर से नकद पुरस्कार अलग से दिया गया। अंपायरों को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। अतिथियों का स्वागत आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने किया।
पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले में एमडी जैन की टीम 2-1 से जीत दर्ज की। एमडी जैन और शारदा शार्क के बीच पहले हाफ तक कोई गोल नहीं हो सका। हालांकि दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए। दूसरे हाफ में शारदा शार्क के खलील ने पहला गोल कर अपनी टीम में उत्साह भर दिया। इसके बाद एमडी जैन कॉलेज की टीम के कुणाल और दिनेश ने एक एक गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। यह बढ़त अंत तक बनी रही।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में केआर कॉलेज मथुरा की टीम ने शारदा शार्क आगरा को 1-0 से हराकर विजेता बनने का श्रेय हासिल किया। दोनों टीमें पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच का एकमात्र गोल केआर कॉलेज की बुलबुल ने दूसरे हाफ में किया।
पुरस्कार वितरण से पूर्व एकता डांस अकादमी के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, एचसी अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, कुणाल, तान्या, रानी पाल, दलवीर सिंह, डा अलका शर्मा, डा जयशंकर यादव, महेंद्र राजपूत, सर्वेश सोलंकी, राकेश शर्मा, ललित पाराशर, देवजीत घोष, डा अखिलेश सक्सेना, महेश फौजदार, वीरेंद्र वर्मा, आरके शर्मा, प्रशांत शुक्ला, अखिलेश भटनागर, उरदेव तोमर, लक्ष्मण सिंह, लाखन सिंह बघेल आदि उपस्थित थे। मैचों के निर्णायक रश्मि, आशा, मधु, श्रृष्टि, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments