नाम बदलकर नाबालिग बालिका का शारीरिक शोषण, पुलिस कार्रवाई में जुटी
आगरा, 13 जून। थाना छत्ता क्षेत्र में मुस्लिम युवक द्वारा अपना नाम बदलकर हिंदू नाबालिग बालिका के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है।
बताया गया है कि थाना छत्ता क्षेत्र के पटेल नगर के सरफराज खान उर्फ़ सप्पू ने अपना नाम बदलकर नाबालिग हिंदू लड़की से राजा बनकर दोस्ती की। कई बार मुलाकातों का दौर हुआ तो सरफराज ने मौका पाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद सरफराज ने कई बार दुराचार किया। बुधवार को जब पीड़ित नाबालिग घर पर देर से पहुंची तो मां ने बेटी से पूछा कि इतनी देर कहां हुई। नाबालिग इसका जवाब नहीं दे पाई तो मां ने बेटी की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद बेटी ने हकीकत बयां की तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता और उसकी मां के शादी की बात कहने पर आरोपी सरफराज उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। बाद में मां, बेटी को राजा का असली नाम सरफराज होने के बारे में पता चला।
नाबालिग के साथ घटना की जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों को हुई तो वे हरकत में आए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हमें नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी बुधवार की शाम हुई। जानकारी मिलते ही पीड़ित नाबालिग और उसकी मां को लेकर थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी।
पवन कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की मां अपने परिवार का बमुश्किल भरण पोषण कर पा रही है। घर-घर बर्तन साफ करने का काम करती है। पांच साल पहले नाबालिग के पिता का देहांत हो गया था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। यह नाबालिग स्कूल के अलावा टयूशन पढ़ने जाती है। इसी ट्यूशन पढ़ने के दौरान सरफराज खान ने राजा बनकर नाबालिग से दोस्ती की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जब नाबालिग ने आरोपी से शादी की बात कही तो वह बिफर गया और जान से करने की धमकी दे डाली। परिषद के पदाधिकारी का कहना है कि जब तक पीड़िता को न्याय मिलने तक वह शांत नहीं बैठेंगे। थाना छत्ता पुलिस नाबालिग का मेडिकल व अन्य कार्रवाई में जुट गई है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments