कूड़ा मिलने पर एक दर्जन सफाई नायकों का वेतन रोकने के आदेश
आगरा, 13 जून। शहर के प्रमुख मार्गों पर सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण के दौरान कूड़े के ढेर मिलने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने एक दर्जन सफाई नायकों का सात दिन का वेतन रोकने के साथ ही संबंधित जेडएसओ को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये हैं।
नगर आयुक्त ने शिकायत मिलने पर शहर के प्रमुख मार्गों पर द्वितीय पाली में होने वाली सफाई व्यवस्था परखने के आदेष अधीनस्थ अधिकारियों को दिये थे। आदेश के अनुपालन में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सुभाष पार्क से लेकर पंचकुइयां चौराहा होते हुए आईडीएच तक, सत्तो लाला फूड से मारुति स्टेट तक एमजी रोड दो मार्ग और सुभाष पार्क चौराहे से सेंट जोंस चौराहे तक रोड एवं सेंट जोंस व हरीपर्वत के बीच स्थित पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक जगह पर गंदगी पाई गयी।
आदेशों के अनुपालन में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने भी सिकंदरा गुरुद्वारे से रामबाग तक सर्विस रोड के दोनों ओर निरीक्षण किया। यहां पर भी कूड़ा पाये जाने के साथ किसी भी बीट पर सफाई मित्र सफाई करता नहीं मिला। इनकी संख्या दो दर्जन है। इस पर उन्होंने यहां के सभी सफाई नायकों के वेतन को तत्काल प्रभाव से रोकने की संस्तुति नगर आयुक्त से की थी। नगरायुक्त ने इसे कार्य में लापरवाही मानते हुए संबंधित जेडएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही तीन दिवस में स्पष्टीकरण लेने केे सहायक नगर आयुक्त को आदेश दिये हैं। अपर नगरायुक्त ने बताया कि नगर के प्रमुख मार्गों पर द्वितीय पाली में 65 बीट बनाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments