कभी मुलायम के बॉडीगार्ड थे, अब हैं केंद्र सरकार में राज्यमंत्री

नई दिल्ली, 09 जून। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी लगातार दूसरी बार राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रो. बघेल ने राजनीति में एंट्री मुलायम सिंह यादव के बॉडीगार्ड रहते हुए की थी।
वर्ष 2019 में जब दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी तो पीएम मोदी ने सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया। उन्हें पहले विधि एवं न्याय राज्य मंत्री बनाया गया। हालांकि बाद में उनका मंत्रालय बदलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री का जिम्मा दिया गया।
लगातार दूसरी बार सांसद बनते हुए प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज की। इस बार वे 2.71 लाख वोट से जीते। पहली बार में उन्हें करीब ढाई लाख वोट मिले थे। जीत के बाद ही सांसद बघेल को दिल्ली बुला लिया गया था। उनके परिवार के सदस्य भी दिल्ली पहुंच गए। समर्थकों में खुशी का माहौल है।
राजनीति में आने से पहले एसपी सिंह बघेल यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वर्ष 1989 में मुलायम सिंह यादव जब मुख्यमंत्री बने तो उन्हें सीएम की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया। एसपी सिंह बघेल की ईमानदारी और लगन मुलायम को बहुत पसंद आई। देखते ही देखते वह उनके करीबी लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए। वर्ष 1998 के यूपी विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के कहने पर एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया गया। मुलायम ने उन्हें जलेसर सीट से चुनाव लड़वाया और एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज की। यहीं से उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हालांकि साल 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था। फिर समाजवादी पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। वर्ष 2014 के चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को ही चुनौती दे डाली। इस चुनाव में उनकी हार हुई, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़ी चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में टूंडला से जीत दर्ज की। फिर उन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वर्ष 2019 में इन्हें रामशंकर कठेरिया की जगह आगरा से टिकट दिया गया। ये चुनाव प्रो. एसपी सिंह ने बड़े अंतर से जीता और मोदी सरकार में मंत्री बने।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments