मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया
आगरा, 09 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया और सरकार बनने पर मिठाई वितरण किया।
एनडीए की सरकार बनने की खुशी में आगरा में जगह-जगह पर जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। प्रधानमंत्री के जयकारे लगाए। रामबाग चौराहे पर भाजपा गोला धर्मेंद्र गोला के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया।
ट्रांस यमुना कॉलोनी में पार्षद प्रकाश केसवानी के नेतृत्व में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।
अवंतीबाई चौराहा शास्त्रीपुरम पर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा ज़िला मंत्री डॉ. सुनील राजपूत, रवींद्र चौधरी, प्रशांत ठाकुर, शेर सिंह, अभिषेक राजपूत, तेजपाल चौधरी, पंकज चौधरी, वेदपाल फ़ौजदार, हरबीर चौधरी, अजय फ़ौजदार, रवि चौधरी, राहुल राजपूत, चंदू लोधी, भूरी सिंह राजपूत, राकेश लोधी, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी आदि उपस्थित थे।
अर्जुन नगर मंडल में विजय उत्सव रैली निकली गयी। रैली खेरिया मोड़ से होते हुए सराय ख्वाजा, सराय ख्वाजा से अजीत नगर गेट होते हुए खेरिया मोड़ से अर्जुन नगर तिराहे पर संपन्न हुई, विजय उत्सव रैली में आगरा की जनता को धन्यवाद दिया एवं बूँदी के लड्डू , शर्बत का वितरण किया गया, खेरिया मोड़ चौराहे पर आतिश-बाजी भी की गई।
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में आगरा से भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, राजीव जैन, राजू लवानिया ने भाग लिया। इससे पूर्व फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर और प्रो एसपी सिंह बघेल से दिल्ली में मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments