द्वितीय देवीराम स्मृति फाइव ए साइड हॉकी कल सात जून से, आगरा और मथुरा की टीमें करेंगी प्रतिभाग

आगरा, 06 जून। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने जा रही दूसरी देवीराम अग्रवाल स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का दायरा बढ़ा दिया गया है। इस बार आगरा के साथ मथुरा की भी टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। यह फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता  महिला और पुरुष वर्गों में एस्ट्रो टर्फ पर खेली जायेगी। दोनों वर्गों में नौ-नौ टीमें प्रतिभाग करेंगी।
यह जानकारी आगरा हॉकी संघ और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी। संघ के सचिव संजय गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार की सायं साढ़े पांच बजे छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दमन सिंह करेंगे। ओलंपियन जगबीर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
आयोजन समिति के उमेश अग्रवाल और सतीश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में बी डी  जैन गर्ल्स कॉलेज महिला वर्ग में कृष्ण कॉलेज, कैंट इंटर कॉलेज शारदा कालेज, जी एल पब्लिक स्कूल, के आर पी जी कॉलेज मथुरा, बीएसए कॉलेज मथुरा, मथुरा स्पोर्ट्स कॉलेज, राधा कृष्ण इंटर कॉलेज मथुरा, एम डी जैन कॉलेज की टीमें भाग लेंगी।
आगरा हॉकी संघ के उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। महिला और पुरुष वर्ग की शीर्ष दो दो टीमों के बीच 13 जून को फाइनल मुकाबले होंगे। उदघाटन अवसर पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी डॉ जयशंकर यादव, शाहिद अंसारी, मधु एवं आशा को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने
प्रेस वार्ता में प्रियंक अग्रवाल, डॉ जयशंकर यादव, शाहतोष गौतम, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली आदि उपस्थित थे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments