कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा, निलंबित
नई दिल्ली, 06 जून। फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनोट को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी। महिला जवान को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। इस मामले में कुलविंदर का बयान सामने आ चुका है, वह कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी।
कंगना रनोट चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके 707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं। सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
ये घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है। कंगना रनोट एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से निकल रही थीं, तभी महिला जवान के साथ उनकी बहस हो गई। कंगना रनोट ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई। कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की जवान उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। फिलहाल एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर को कमांडेंट कमरे में बैठा रखा है। कंगना दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
कंगना को हिट करने के बाद कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में वह कह रही है- कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।
कंगना रनोट ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था- 'खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरू चाहिए।'
इस मामले में डीएसपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है, मगर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनोट के साथ गलत व्यवहार किया, इसकी सूचना मिली है। इस मामले में अभी सीआईएसएफ जांच कर रही है। महिला कर्मचारी है से पूछताछ की जा रही है। उसे निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
____________________________________

Post a Comment
0 Comments