Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
केआरके के खिलाफ आक्रोश, पुलिस कमिश्नर से मिले बसपाई
आगरा, 07 जून। बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) ने पांच जून को बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट की थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इस घटना के बाद से बसपा के नेता और कार्यकर्ता गुस्से में हैं।
जिले में बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ी पूजा अमरोही ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ से मुलाकात की। उन्होंने केआरके के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर तहरीर भी दी। उनका कहना है कि इस पोस्ट से बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
कमाल राशिद खान ने एक्स पर एक पोस्ट कर बसपा सुप्रीमो मायावती पर मुस्लिमों को सोच समझकर टिकट देने का आरोप लगाया था। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
________________________________________
चोरी की कार सहित अभियुक्त गिरफ्तार 
आगरा, 06 जून। थाना सदर पुलिस ने कार चोरी करने वाले 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने विगत 13 मई को सेवला से कार चोरी की थी। चोरी की गई कार भी बरामद कर ली गई।
दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति ने विगत 14 मई को पुलिस में शिकायत की थी कि वे सेवला में रहने वाले अपने चाचा के यहां आए थे। 13 मई को उनकी कार मकान के बाहर खड़ी थी। कार में जमीन संबंधी कागज व अन्य कीमती सामान भी रखा था। इसी दौरान कार चोरी हो गई। छह जून को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मई में चोरी हुई कार रोहता होते हुए आगरा से निकल रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त रिंकू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी संगम नारंग के साथ मिलकर कार चोरी की थी। वे इस कार को बेचने के लिए जा रहे थे। रिंकू और संगम दोनों ही बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं।
________________________________________
नगर निगम ने हटाए अवैध होर्डिंग-बैनर
आगरा। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने गुरुवार को दोपहर नगर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर दर्जनों की संख्या में अवैध होर्डिंग और पोस्टर बैनर हटवाकर जब्त कर लिये।
नगर निगम का प्रवर्तन दल की दो टीमों ने क्रमशः भगवान टाकीज से खंदारी रोड और पंचवटी पार्श्वनाथ और नगला मेवाती ताजगंज में कार्रवाई की। इस दौरान  साढ़े पांच सौ पोस्टर, तीन स्टैंडी, बीस से अधिक क्योस्क के अलावा बड़ी संख्या में पाइप पोल हटवा कर जब्त कर लिए। अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रभारी अशोक प्रिय गौेतम ने बताया कि अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। 
________________________________________
नगर निगम लगाएगा 31.54 करोड़ की सोलर लाइटें
आगरा, 06 जून। महानगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों से प्रस्ताव मांगे हैं। आगरा नगर निगम की ओर से इस बाबत लगभग 31.54 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगते ही महानगर में इसका कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति-2022 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त नगर निगमों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ताजगंज जोनल कार्यालय, लोहामंडी जोनल कार्यालय, बाबरपुर एमआरएम प्लांट,सूरसदन कार्यालय, कमिश्नरी एवं कैंप कार्यालय, नरायच गौशाला और सार्वजनिक शौचालयों समेत सात स्थानों पर छत पर सोलर पैनल लगाये जाएंगे। इन पर 2. 5 करोड़ से अधिक की राशि व्यय होगी जबकि महानगर के 72 मुख्य स्थानों पर 10,657 सोलर लाइट पोलों को भी लगाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि रुफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर भी जोर दिया जा रहा है। 
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments