Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 13 जून। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की पत्नी सेवानिवृत शिक्षिका जशोदा बेन मोदी गुरुवार को शहर में पहुंचीं। वे बालाजी महाराज के दर्शन करने के बाद यहां आईं।
वह दयालबाग के टैगोर नगर में भाजपा नेत्री मंजू सिंह राठौर के आवास पर पहुंचीं। यहां उनका स्वागत किया गया। उनके बारे में पता लगते ही आसपास के लोग भी आ गए। कुछ समय बाद वह यहां से गुजरात के लिए चली जाएंगी।
_______________________________________
आगरा, 13 जून। निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ भविष्य में यंग वोटर्स, अर्वन, महिला वोटर्स आदि की और अधिक मतदान में भागीदारी बढ़ाने, मतदाता- उम्मीदवार के बीच बेहतर संपर्क, मतदाता सूची की प्रत्याशियों व मतदाता तक सरलतम पहुंच बनाने के लिए सुझावों पर भी चर्चा की।
बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने जनपद में नई आबादी व नए रिहायशी क्षेत्र,आवासीय भवन विकसित होने से पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता को रखा।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी द्वारा पोलिंग स्टेशन बढ़ाए जाने हेतु चुनाव आयोग से गाइड लाइन/ निर्देश निर्गत करने, चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने हेतु लगने बाली इनफोर्समेंट टीम, सीलिंग टीम, हेल्प काउंटर,पार्टी रिसीविंग,डिस्पैच टीम तथा चुनाव प्रक्रिया में लगने वाले अन्य कार्मिकों हेतु मानदेय की व्यवस्था न होने से उत्पन्न वित्तीय समस्या को रखा गया।
निर्वाचन आयुक्त महोदय ने उक्त समस्याओं पर विचार करने की बात कही। बैठक में मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
_______________________________________
आगरा, 13 जून। नौहझील मथुरा के देवकीनंदन शर्मा की भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर मौत हो जाने पर चाणक्य सेना के प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नरी में अपर आयुक्त गरिमा सिंह को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार के लिये जिम्मेदार और न्याय दिलाने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
चाणक्य सेना का आरोप है कि देवकी नंदन शर्मा की मौत स्वाभाविक न होकर अधिकारियों की घोर लापरवाही का नतीजा है। जिन्होंने 13 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे शख्स को न्याय दिलाने की बजाय मरने पर मजबूर कर दिया।
ज्ञापन देने वालों में राहुल चतुर्वेदी, गजेंद्र शर्मा, लोकेन्द्र दुबे, ब्रह्मदत्त शर्मा, कैलाश नारायण मिश्रा, सुशील शर्मा, पवन समाधिया, प्रसून मिश्रा, सुरेश शर्मा, विनोद शर्मा मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 13 जून। विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रहे सब जूनियर अंतर क्रिकेट अकादमी लीग के नौवें मैच में विविधा क्रिकेट अकादमी ने राधावल्लभ क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया।
राधावल्लभ अकादमी के मैदान पर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 24.1 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य रखा। आनंद ने 29 रन बनाए लव ने 19 समीर 14 अवनीश ने 09 रनों का योगदान दिया। विविधा के वंश , समर्थ, प्रद्धमन व के जी ने 2-2 विकेट लिए, कल्पना ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विविधा क्रिकेट अकादमी की टीम 16.3 ओवर में सात विकेट से मैच जीत लिया। वंश ने 38 रन, समर्थ ने 35 रन बनाए। राधावल्लभ के शुभ को 2, अर्थव को 1 विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच वंश रहे।
दसवां मैच आर बी एस के मैदान पर खेला गया, जिसमें आर बी एस ने गायत्री अकादमी को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गायत्री अकादमी 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। शौर्य ने 24, शुभ 17 अंश ने 11 रनों का योगदान दिया। आर बी एस के अनिरुद्ध 2 विकेट लिए, ईशान, शुभ, प्रभव व अनिकेत ने 1-1 विकेट लिया। बल्लेबाजी करने उतरी आर बी एस के कुश ने 40 रन बनाए, रौनित ने 30 रन बनाए। आर बी एस ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। गायत्री के आयुष्मान और मयंक को 1-1 विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच रौनित सदाना रहे।
_______________________________________
आगरा, 13 जून। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक हॉस्पिटल, दो क्लीनिक और एक मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी। विभाग को सूचना मिली थी कि देवरी रोड के एक हॉस्पिटल में गर्भपात कराया जाता है। क्लीनिक में बहुत बड़ी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट मिला है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि देवरी रोड पर संचालित सागर हॉस्पिटल में गर्भपात किया जाता है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। सूचना के बाद छापा मारा गया। एसीएमओ डॉ. एसएन प्रजापति ने टीम के साथ देवरी रोड पर अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। एक दुकान में दवाएं मिलीं। उसके बगल में स्थित दुकान का शटर बंद था। उसे खुलवाया गया तो इसके अंदर ब्लड सहित अन्य बायोमेडिकल वेस्ट मिला। इसके ही बगल में एक मेडिकल स्टोर भी संचालित था। इसका कोई पंजीकरण नहीं था। इन तीनों को सील कर दिया गया है। सीएमओ का कहना है कि अब जवाब मांगा जाएगा। अगर जवाब नहीं मिला तो एफआईआर कराई जाएगी।
_______________________________________
एक करोड़ लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के टीके लगवाने का लक्ष्य
आगरा, 13 जून। इनर व्हील क्लब मंडल 311 का अधिष्ठापन समारोह होटल क्लार्क शिराज में किया गया। नीलू धाकरे को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ममता गुप्ता ने कहा कि इनर व्हील पूरे इंडिया में एक करोड़ लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के टीके लगवाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएं तथा जनता को भी जागरूक करें। हर क्लब अपने-अपने क्षेत्र में एक ऑन व्हील क्लीनिक चलाएगा जिससे की मलिन बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों के पास जाकर वह उनका हैल्थ चेकअप करेंगे। महिला सशक्तिकरण पर भी पूरे साल क्लब काम करेगा।
इस दौरान संध्या गुप्ता, ज्योती मित्तल, नीलू मिश्रा, मनीषा वाजपेई, आरती मेहरोत्रा, मंजू, मधु बघेल उपस्थित रही।
_______________________________________
श्री ज्वाला जी दिव्योत्सव के लिए भूमि पूजन
आगरा, 13 जून। भागवत चिंतन ट्रस्ट परिवार की ओर से होने जा रहे दो दिवसीय श्री ज्वाला जी दिव्योत्सव का भूमि पूजन एमडी जैन कॉलेज मैदान पर किया गया। भूमि पूजन व यज्ञ वैदिक मंत्रोचारण से संस्थापक पं. कृष्णांग गौरव दीक्षित ने सम्पन्न कराया। 15 को नवदेवी शोभायात्रा और 16 जून को भगवती जागरण व छप्पन भोग का आयोजन होगा। शुक्रवार 14 जून को महिला संगीत में महिलाएं अपने हाथो पर मेहंदी लगाएंगी।
एमडी जैन मैदान पर भगवती जागरण में प्रेम मंदिर के महल की में ज्वाला देवी विराजेंगी और विश्व विख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा अपनी भेटों से मां को रिझायेंगे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments