संजय प्लेस से बिना बताए वाहनों को उठा ले जाता है प्राइवेट ठेकेदार

आगरा, 07 जून। नगर निगम के प्राइवेट ठेकेदार की कार्यप्रणाली से संजय प्लेस के लोग परेशान हैं। दुकानों, बैंकों और सड़क पर खड़े वाहनों को लोगों को बिना बताए उठाकर पालीवाल पार्क में खड़ा कर दिया जाता है और फिर हर व्यक्ति की 300 रुपये की पर्ची काटी जाती है। लोग अपने वाहनों को ढूंढने के लिए भटकते रहते हैं। नगर निगम के उप-सभापति रवि माथुर ने इस वसूली पर नाराजगी जाहिर की है।
नगर निगम ने शहर में कई जगह पार्किंग बनाई हुई है। लेकिन कुछ प्राइवेट ठेकेदार भी सक्रिय हैं। संजय प्लेस में शुक्रवार को प्राइवेट ठेकेदार ने कार और टूव्हीलर टो करा लिए। लोग जब दुकानों और बैंकों व अन्य ऑफिसों से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी गायब थी। आसपास पता किया। थाना हरीपर्वत और संजय प्लेस पुलिस चौकी में भी संपर्क किया। किसी को कुछ जानकारी नहीं थी। फिर एक दुकानदार ने बताया कि गाड़ी को टो करके पालीवाल पार्क में ले जाया गया है। वहां टेबल और कुर्सी पर एक व्यक्ति बैठा था। जो हर वाहन के 300 रुपये जुर्माना पर्ची के काट रहा था।
रामबाग से आए अहमद ने बताया कि वह 15 मिनट के लिए बैंक के अंदर गए थे। दिव्यांग हैं, गाड़ी नहीं मिली तो परेशान हो गए। बहुत देर इधर-उधर भटकते रहे। फिर किसी ने जानकारी दी कि पालीवाल पार्क जाओ।
दयालबाग से आई महिला ने बताया कि वह आधार ऑफिस आई थी, किसी ने जानकारी नहीं दी कि गाड़ी कहां खड़ी करनी है। अचानक से गाड़ी उठाकर ले गए। तीन सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया। मनोज कुमार राठौर ने बताया कि पार्किंग लेन में गाड़ी खड़ी थी। बैंक से बाहर निकले तो गाड़ी गायब थी। लगभग आधे घंटे तक भटकते रहे, किसी ने जानकारी नहीं दी। मनोज का कहना है कि पालीवाल पार्क में अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। किसी सर्विस एप पर पैसे जमा कराए जा रहे हैं।
नगर निगम के उप-सभापति रवि माथुर भी कार्यप्रणाली से नाराज हैं। उनका कहना है कि गाड़ी उठाने वाले कर्मचारियों के नाम और गाड़ियों के नंबर तक नगर निगम के पास नहीं है। उनका कहना है कि वे इस पूरे मामले पर मेयर और नगर आयुक्त से बात करेंगे। प्राइवेट ठेकेदार से करार ही गलत किया गया है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments