रमेशकांत लवानिया की पत्नी का नोएडा में निधन
आगरा, 18 जून। शहर के महापौर और छावनी व खेरागढ़ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे स्वर्गीय रमेशकांत लवानिया की पत्नी कृष्णा लवानिया का मंगलवार की सुबह नोएडा में निधन हो गया। वह करीब 90 वर्ष की थीं और लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं।
वह अपनी तीसरे नंबर की पुत्री नीलिमा शर्मा के पास नोएडा में थीं। शाम को शोकाकुल वातावरण में उनकी अंत्येष्टि कर दी गई।
यह जानकारी रमेशकांत लवानिया के छोटे भाई अरुणकांत लवानिया ने दी। लवानिया दंपत्ति के चार बेटियां हैं, नीरजा, शालिनी, नीलिमा और नंदनी।
स्व. रमेशकान्त लवानिया श्रीराम लीला कमेटी आगरा के भी अध्यक्ष रहे थे। उनकी पत्नी के निधन पर ब्राह्मण परिषद के महामंत्री ब्रह्मदत्त शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त की।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments