Agra News: खबरें आगरा की...

______________________________________
योग दिवस की पूर्व बेला पर इनक्रेडिबल इंडिया ने लगाया योग शिविर
आगरा, 20 जून। इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति द्वारा गुरुवार को कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व बेला पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत योग के जरिये विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने योग को स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए वरदान बताया।
इंटरनेशनल योगा ट्रेनर कमलजीत कौर ने मेडिटेशन यानि ध्यान मुद्रा के माध्यम से मानसिक शांति और नकारात्मकता से दूर रहने के गुर सिखाये। शिविर में डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत, राम नरेश शर्मा, गुड्डू शर्मा, संजय जैन, भगवान दास, नीलम शर्मा, सीमा अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, संजय शर्मा, नीलम अग्रवाल, सोनिया शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में व्यवस्थाएं महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर ब्रजेश शर्मा, अविनाश वर्मा, मनिंदर सिंह मोखा, नवल बाबा ने संभाली।  
______________________________________
मनीष अग्रवाल बने लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मार्केटिंग
आगरा, 20 जून। न्यू मार्केट स्थित सीमेंट  व्यवसाई मनीष अग्रवाल को लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट का चेयरपर्सन मार्केटिंग मनोनीत किया गया है। 321सी की गवर्नर स्वाति माथुर ने मनीष अग्रवाल को नियुक्ति पत्र सौंपा।
मनीष लायंस क्लब आगरा आकाश के 28 वर्ष से चार्टर सदस्य हैं। वे वर्ष 2013 और 2021 में नेशनल चैंबर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष भी हैं। गवर्नर स्वाति माथुर ने कहा कि मनीष अग्रवाल को उनके अनुभव का लाभ डिस्ट्रिक्ट को मिलेगा और वो लायंस क्लब की गतिविधियां बढ़ाने का कार्य करेंगे और नए सदस्यों को भी जोड़ेंगे।
______________________________________
जिला रस्साकशी संघ के पदाधिकारियों की घोषणा, अगस्त में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
आगरा, 20 जून। उत्तर प्रदेश रस्साकशी महासंघ के महासचिव एन के चक्रवर्ती ने गुरुवार को जिला रस्साकशी संघ के पदाधिकारियों की घोषणा की। 
त्रिलोक सिंह राणा को अध्यक्ष, सुमन लता यादव, अनिमेष दयाल, निखिल शर्मा उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह सचिव, यास्मीन अंजुम संयुक्त सचिव, दिनेश सक्सेना कोषाध्यक्ष, संजय कुमार तकनीकी सचिव नियुक्त किए गए हैं। 
चक्रवर्ती ने प्रेसवार्ता में बताया कि अगस्त माह में मध्य रेलवे ग्राउंड आगरा में रस्साकशी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर -13 अंडर -15 अंडर- 17 और अंडर-19 वर्गों के साथ-साथ सीनियर महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी जिसमें संपूर्ण भारत देश से लगभग 25 प्रदेश व पांच केंद्र शासित प्रदेश प्रतिभाग करेंगे।
जिला संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उपाध्यक्ष सुमनलता यादव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल प्रकिया संपन्न कर ली जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला रस्साकशी संघ के सचिव पवन सिंह, अर्जुन सिंह, किशन सिंह चाहर मथुरा जिला संघ के सचिव ललित सोलंकी उपस्थित रहे।
______________________________________
पशुपालन विभाग के अपर निदेशक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, चालक भी पकड़ा
आगरा, 20 जून। विजिलेंस टीम ने पशुपालन विभाग के अपर निदेशक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। टीम ने उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया। अपर निदेशक ने अपने एक अधीनस्थ अधिकारी से तबादले के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। अपर निदेशक के पकड़े जाने से विभाग में हड़कंप मच गया।
पशु सेवा केंद्र दहतोरा में कोमलराम पशुधन प्रसार अधिकारी के रूप में तैनात हैं। वह अपना तबादला अन्य ब्लॉक में कराना चाहते थे। इसके लिए वह अपर निदेशक ग्रेड 2 विवेक कुमार भारद्वाज से मिले, जब उन्होंने अपने तबादले की बात कही तो अपर निदेशक ने कहा कि तबादला फ्री में नहीं हो जाता है। एक लाख रुपये देने होंगे। कोमलराम ने काफी मिन्नतें कीं लेकिन उनका तबादला नहीं किया गया। इस पर कोमलराम ने विजिलेंस में इस बात की शि​कायत कर दी।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर विजिलेंस ने घूसखोर अपर निदेशक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अपर निदेशक ने पहले रिश्वत के लिए कोमलराम को अपने घर बुलाया। इस पर विजिलेंस की टीम वहां भेजी गई लेकिन एक घंटे बाद ही अपर निदेशक ने कार्यालय में ही घूस की रकम लाने को कहा। टीम को वापस कार्यालय आना पड़ा। यहां पर कोमलराम से घूस की रकम लेते ही अपर निदेशक विवेक कुमार भारद्वाज को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने अपर निदेशक के वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
______________________________________
चोरी की चार बाइकों के साथ गैंग के तीन बदमाश दबोचे
आगरा, 20 जून। थाना सदर पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग ने एक माह के अंदर ही सदर थाना क्षेत्र से चार बाइकें चोरी की थीं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की यह चारों बाइकें बरामद कर लीं। पुलिस के अनुसार ये बदमाश चोरी की बाइकों के चेसिस और इंजन नंबर बदल कर उन्हें कम दाम में बेच देते थे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना सदर में एक महीने के अंदर चार बाइकें चोरी हुई थीं। बीती रात सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक आते देखे लेकिन वे पुलिस को देख वापस जाने लगे। इस पर पुलिस ने संदेह होने पर इनको पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर ये सभी बाइक चोर निकले, जिन बाइकों से ये जा रहे थे वह भी चोरी की थीं। बाकी दो बाइकें भी निशानदेही पर बरामद कर लीं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि विगत 17 जून को उन्होंने स्वरूप नगर से बाइक चोरी की थी। पंद्रह दिन पहले एक बाइक सैनिक विहार से भी चोरी की थी। ये लोग ग्राइंडर की मदद से बाइकों के चेसिस व इंजन नंबर बदल दिया करते थे और बाइकों पर दूसरा रंग कर कम दामों में बचे दिया करते थे। इनके पास से मास्टर चाबी भी मिली।
______________________________________
फतेहपुर सीकरी में पुरानी रंजिश में संघर्ष, पथराव
आगरा, 20 जून। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के नगला धीरू में पुरानी रंजिश और घड़ी चोरी के विवाद में बृहस्पतिवार रात खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों से चार महिलाओं सहित 15 लोग घायल हैं। गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगोली में नगला धीरू गांव है। बृहस्पतिवार को गांव के वासुदेव शर्मा और चरण सिंह पक्ष में पुरानी रंजिश बवाल में बदल गई। वासुदेव पक्ष ने चरण सिंह पक्ष के भीमसेन पर बच्चों की घड़ी चुराने का आरोप लगाया। उलाहना देने दूसरे पक्ष के घर गए थे। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष लाठी-डंडे, सरिया, हसिया, कुल्हाड़ी और ईंट-पत्थर लेकर आमने-सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई। चार महिलाओं के सिर फट गए। संघर्ष में 15 लोगों की हालत गंभीर है। जातीय संघर्ष की सूचना पर सर्किल का पुलिस फोर्स पहुंच गया।
______________________________________
167 दरोगाओं का तबादला 
आगरा, 20 जून। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 167 दरोगाओं का गुरुवार रात को तबादला हो गया। इसमें अधिकांश को आगरा में छह साल पूरे हो गए थे। उन्हें दूसरे जिलों में भेजा गया है। इनमें कई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं।
आचार संहिता खत्म होने के बाद से ही तबादला लिस्ट आने का इंतजार था। गुरुवार शाम को सूची आ गई। आगरा से 167 दरोगाओं का तबादला अन्य कमिश्नरेट और अन्य जोन में किया गया है। इनमें कई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। इनके तबादले पर जो थाने खाली हुए हैं उनमें ट्रांस यमुना, कमला नगर, पर्यटन, महिला थाना, लोहामंडी, मलपुरा, जगनेर, बसई जगनेर, खेड़ा राठौर, बासोनी, किरावली, निबोहरा, बरहन शामिल हैं।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments