खरंजा लगाने पर विवाद, तेजाब फेंका, ईंट-पत्थर भी चले
आगरा, 10 जून। थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ ख्वासपुरा इलाके में खरंजा लगाने को लेकर विवाद हो गया। एक परिवार पर तेजाब फेंका गया। ईंट-पत्थर भी फेंके गए, जिससे पीड़ित परिवार के चार सदस्यों के गंभीर चोटें आई है। युवती के हाथ जल गए हैं। पिता के हाथ में फ्रैक्चर है। महिला के चेहरे पर टांके आए। परिवार का आरोप है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं।
ख्वासपुरा इलाके में रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि उनके मोहल्ले में नालियों के खरंजे बनने का काम नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। खरंजे के निर्माण को लेकर पड़ोसी परिवार ने आपत्ति की। निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ा। आरोपी परिवार के पुरुषों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने शाहनवाज की भांजी नगमा पर तेजाब फेंका, जिससे उसका हाथ जल गया है। एक महिला के चेहरे पर ईंट लगी, जिससे चेहरा फट गया। चेहरे पर टांके आए हैं। शाहनवाज के पिता के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। शाहनवाज का आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। खानापूर्ति के लिए एनसीआर में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी परिवार लगातार धमकियां दे रहा है। शाहनवाज शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने और चौकी के चक्कर काट रहे हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments