आतंकी हमले के खिलाफ आगरा में हिंदू महासभा का प्रदर्शन, पुतला फूंका

आगरा, 10 जून। जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने आगरा में प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकियों का पुतला दहन कर पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की।
वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर रविवार शाम को आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले के कारण बस के खाई में गिरने से नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 33 लोग घायल हो गए। हमले के विरोध में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया गया।
उनका कहना था कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। श्रद्धालुओं पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ है। ये कायराना हरकत है। भोले-भाले श्रद्धालुओं पर गोली बरसाना कायरता है। केंद्र सरकार को पाकिस्तान पर कार्रवाई करनी चाहिए। उसे ऐसा सबक सिखाया जाए कि वो कभी इस तरह की हरकत करने की न सोचे।
प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, अखंड भारत हिन्दू संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर, मीना दिवाकर, पूनम राठौर, विशाल कुमार, जीतेन्द्र कुशवाह, अतुल सिरोही, सपना वर्मा, बबीता शर्मा, मीरा राठौर, सौरभ शर्मा, बबलू निषाद, शंकर श्रीवास्तव, मनीष कुमार, प्रमोद चौधरी, विपिन राठौर, मनोज शर्मा, रवी कुशवाह रहे।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments