Agra News: खबरें आगरा की...
सबजूनियर अंतर अकादमी क्रिकेट लीग कल नौ जून से
आगरा, 08 जून। चतुर्थ तपन कप सबजूनियर अंतर अकादमी क्रिकेट लीग नौ जून से प्रारंभ हो रही है। प्रत्येक टीम हर टीम से दो-दो मैच खेलेगी। एक अपने गृह मैदान पर और दूसरा मैच अन्य मैदान पर खेला जाएगा।
आयोजन सचिव मधुसूदन मिश्रा के अनुपीसार विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट लीग में इस वर्ष छह टीमों को प्रविष्टि दी गई है। विविधा अकादमी, आर बी एस अकादमी, राधावल्लभ अकादमी, गायत्री अकादमी, स्पोर्ट्स विजार्ड अकादमी, एस बी एस अकादमी की टीमों को दो पूलों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक मैच 25-25 ओवर का होगा।
रविवार को एक मैच विविधा एवं एस बी एस के मध्य विविधा अकादमी के मैदान पर, दूसरा मैच गायत्री व आर बी एस के मध्य आर बी एस के मैदान पर खेला जाएगा।
_________________________________
आगरा, 08 जून। आगरा किले में भी अब गर्मी में बीमार होने वाले पर्यटकों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने किले में हेल्थ पोस्ट की शुरुआत की। यह सुविधा ताजमहल और फतेहपुरसीकरी में भी मिल रही है।
गर्मी में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुरसीकरी सहित अन्य एतिहासिक इमारतों पर घूमने आने वाले पर्यटक बीमार होते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या के निवारण के लिए ताजमहल और फतेहपुरसीकरी पर डिस्पेंसरी संचालित की है। अब आगरा किला पर भी हेल्थ पोस्ट की शुरूआत कर दी गई है। देशी विदेशी पर्यटकों को प्राथमिक उपचार तथा रेफर करने के लिए स्वास्थ्य की टीम को तैनात कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ताजमहल के पूर्वी गेट पर स्वास्थ्य विभाग हेल्थ पोस्ट संचालित कर रहा है। फतेहपुर सीकरी पर भी हेल्थ पोस्ट पर एक एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात है। आगरा किले पर भी इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस हेल्थ पोस्ट पर डॉक्टर तैनात रहेंगे। एक एंबुलेंस भी यहां पर मौजूद रहेगी। जिसमें प्राथमिक मेडिकल केयर यूनिट मेडिकल उपकरण और दवाइयां मौजूद रहेगी।
___________________________________
आगरा, 09 जून। आयोजन सचिव ख्वाजा निशात हुसैन के अनुसार, आर.बी.एस. डिग्री कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट शिविर शुरू हो गया है। इस शिविर में छह वर्ष से 16 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी सुबह साढ़े पांच बजे से सुबह नौ बजे तक कालेज मैदान पर ख्वाजा निशात हुसैन या नईमुद्दीन से सम्पर्क कर सकते हैं।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments