देवीराम हॉकी: केआर कालेज, शारदा शार्क और कैंट कालेज ने जीते मुकाबले

आगरा, 09 जून। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही देवीराम अग्रवाल स्मृति हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन केआर कालेज, शारदा शार्क और कैंट कालेज ने अपने मुकाबले जीत लिए।
रविवार को पहला मैच पुरुष वर्ग में के आर कॉलेज बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज स्पोर्ट्स कॉलेज हुआ, जिसमें के आर कॉलेज 6-0 से विजयी रही। के आर कॉलेज की तरफ से प्रशांत, योगेश और संदीप दो-दो गोल किए।
दूसरा मैच पूर्व महिला वर्ग में शारदा सार्क बनाम बीएसए मथुरा के मध्य खेला गया, जिसमें शारदा शार्क ने बीएसए मथुरा को 10-0 से पराजित किया। शारदा सार्क की तरफ से वंशिका ने सर्वाधिक 8 गोल किए। शगुन भी 2 गोल करने में सफल रही।
तीसरा मैच बीएसए मथुरा और कैंट इंटर कॉलेज आगरा के मध्य खेला गया, जिसमें कैंट इंटर कॉलेज ने बीएसए मथुरा को 10 -3 से पराजित किया। कैंट इंटर कॉलेज की तरफ से त्यागी, आजम, सैफी, गोविंद, आयुष ने 2-2 गोल किए। बीएसए मथुरा की तरफ से गोपाल ने दो और रवि ने एक गोल किया।
मैचों के दौरान डॉ हरि सिंह यादव, शकील खान, शाहरुख देवेंद्र सिंह, सुधीर नारायण सुधीर नारायण, डॉ. जयशंकर यादव, उमेश चंद्र अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, डॉ एस सी अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, राजेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अखिल बंसल, शाहिद, ललित पाराशर, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
निर्णायकों की भूमिका शाहिद अली, प्रशांत शुक्ला, रश्मि, आशा, मधु और सृष्टि ने भूमिका निभाई और टूर्नामेंट डायरेक्टर संजय गौतम के अनुसार सोमवार को महिला वर्ग में के आर कॉलेज मथुरा बनाम शारदा सार्क, बी डी जैन बनाम बीएसए मथुरा और पुरुष वर्ग में पुरुष वर्ग में कैंट इंटर कॉलेज बनाम के आर कॉलेज, शारदा सार्क बनाम एमडी जैन के मध्य खेला जाएगा।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments