Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
नगर निगम की तैयारी अधूरी, बाजारों में भरा बारिश का गंदा पानी
आगरा, 19 जून। पहली बारिश ने नगर निगम के नाले नालियों की सफाई के प्रयासों की कलई खोल दी। रोशन मोहल्ला, सुभाष बाजार, अजीत मार्किट व राजामंडी बाजार लाभचंद मार्किट में गंदा पानी दुकानों में घुस गया। शहर कई अन्य निचले इलाकों में भी जलभराव हो गया।
जामा मस्जिद के निकट रोशन मोहल्ला मार्केट में हर साल की तरह बारिश होते ही नाला बैक मारने लगा और पूरी गली में पानी ही पानी दिखाई देने लगा भयभीत दुकानदारों ने अपने समान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया। राजामंडी बाजार लाभचंद मार्किट में भी यही नजारा दिखा। 
आगरा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जय पुरुसनानी और महामंत्री अशोक मंगवानी ने बाजारों के हालात पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम की तैयारी अधूरी साबित हुई। नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त खुद सफाई व्यवस्था की कमान संभालनी होगी और रोजाना कार्यों की समीक्षा करनी होगी।
________________________________________
नेशनल चैम्बर ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे बजट पूर्व प्रस्ताव
आगरा, 19 जून। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता और आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन ने अगले माह जुलाई में प्रस्तावित केन्द्रीय बजट में रियायतों की मांग करते केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को सुझाव प्रेषित किए हैं।
प्रतिवेदन में सरकार का ध्यान नियम कानूनों में आ रही व्यावहारिक परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है। धारा 43बी (एच) को उद्यमियों व व्यापारियों के लिए उपयोगी बनाये जाने और इसे एमएसएमई से एमएसएमई पर लागू न किये जाने मांग की गई है। इसके अलावा करदाताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा, फेसलेस आयकर अपील, माफी योजना की जरूरत, डिमांड के मामलों में 20 प्रतिशत की सीमा निर्धारित करना, हाईपिच असेसमेंट में समाधार/मध्यस्थता चिकित्सा व्यय में अपवाद (269एसटी), सार्वजनिक उपयोगिताओं का रख-रखाव, नई कर व्यवस्था में एनपीएस कटौती की अनुमति देने, 80सी में कटौती सीमा बढ़ाने, धर्मार्थ संगठन में पंजीकरण में देरी के लिए वास्तविक कारण के साथ उसे माफ किया जाना, टैक्स रिफण्ड पर ब्याज दर, टीडीएस की सीमा में वृद्धि, नाबालिक बच्चे की आय में छूट कम से कम 10 हजार रुपये तक बढ़ाना आदि लगभग 33 सुझाव प्रेषित किये गये।
________________________________________
37वीं जूनियर यूपी-कप राज्य टेबल टेनिस 21 से 23 तक आगरा में
आगरा, 19 जून। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 37वीं जूनियर यूपी कप राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता 21 से 23 जून तक एकलव्य स्टेडियम में आयोजित की जा रहा है। 
आयोजन सचिव सुनील चन्द्र जोशी ने बताया कि पूरे प्रदेश से करीब 325 खिलाड़ी आठ वर्गों में जोर आजमाइश करेंगे। इनमें यूथ बालक/बालिका (अंडर 17 जूनीयर), यूथ बालक/बालिका (अंडर 15 सब- जूनीयर), यूथ बालक बालिका (अंडर 13 कैडेट) तथा होप्स बालक/बालिका (अंडर 11) शामिल हैं। प्रतियोगिता के मैच दो सत्र में सुबह 8.00 बजे से 1.30 बजे तक तथा 2.30 बजे से 8.00 बजे तक खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक संजय टंडन, उप निर्णायक अनिकेत कुमार सिंह होंगे।
जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डा अलका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 46 हजार रुपये की नकद
राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। प्रतियोगिता का फाइनल 23 जून को दोपहर 12.30 बजे से खेला जायेगा।
________________________________________
सिविल डिफेंस ने किया कमलानगर में पौधारोपण
आगरा, 19 जून। सिविल डिफेंस के प्रभाग कमला नगर के अग्निशमन दल द्वारा बुधवार को स्थान शांति नगर पार्क, सुभाष नगर, कमला नगर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें 31 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
 यह अभियान सुबह 8 से 9:30 बजे तक चला। हेमेंद्र मोटा, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, सौरभ सक्सेना, संजीव शर्मा, अभिषेक राज, सत्यम भारद्वाज, अनूप सेंगर, राहुल सिंह सिकरवार, अंकित शर्मा मौजूद रहे।
________________________________________
नगर निगम ने खाली कराये फुटपाथ, निर्माण सामग्री जब्त, चालान 
आगरा, 19 जून। नगर निगम की टीम ने बुधवार को भगवान टाकीज से लेकर दयालबाग रोड तक सड़क किनारे किये गये अवैध अस्थाई व स्थाई निर्माणों को हटवाया। नगर निगम की कार्रवाई से सड़क किनारे ठेल धकेल लगाकर सामान बेचने वालों में हड़कंप मचा रहा।
सबसे पहले भगवान टाकीज चौराहे पर सड़क किनारे फुटपाथों को घेरकर सामान बेचने वाले ठेल धकेल वालों को वहां से हटवा कर रोड साफ कराया गया। कौशलपुर सर्विस रोड पर दुकानदार नवीन कुमार ने बिक्री के लिए चंबल रेत और पत्थर सड़क पर डाल दी थी जिससे लोगों को आवगमन में दिक्कत हो रही थी निगम की टीम ने दुकानदार का 25 हजार का चालान काट कर निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया। इसके बाद दयालबाग रोड पर भी सड़क के दोनों ओर ठेल लगाकर फल और अन्य सामान की बिक्री करने वाले दुकानदारों को हटा दिया। टीम का नेतृत्व प्रवर्तन दल प्रभारी और पशु कल्याण अधिकारी डा अजय सिंह ने किया जबकि जेडएसओ राजीव बालियान ने उनका सहयोग किया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments