Agra News 1: खबरें आगरा की -1.....

____________________________________
21 जून को एकलव्य स्टेडियम में होगा सामूहिक योग कार्यक्रम, ऊर्जा मंत्री रहेंगे मौजूद
आगरा, 14जून। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 जून को दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पांच हजार लोगों के साथ संपन्न होगा। इस सामूहिक योग कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा व शहरी विकास, जनपद प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा मौजूद रहेंगे।
योग दिवस की तैयारियों के लिए शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में, कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासनादेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। बैठक में बताया गया कि 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे, ऐतिहासिक इमारतों, जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, सभी सरकारी कार्यालयों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, विभिन्न संस्थाओं, स्टेडियम, शहर के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्रह्माकुमारी संस्था, शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग, गायत्री परिवार, क्रीड़ा भारती, पतंजलि योगपीठ, स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी भागीदारी की जाएगी। 15 जून से प्रातः 06 बजे योग दिवस सप्ताह का एकलव्य स्टेडियम में शुभारंभ होगा।
____________________________________
आस्था सिटी में निकल आया दस फीट लम्बा अजगर
आगरा, 14 जून। थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में स्थित आवासीय सोसायटी आस्था सिटी में विगत दिनों लगभग दस फुट लंबा अजगर निकल आने से कालोनी निवासियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया और कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।
यह अजगर आस्था सिटी की नाली में दिखाई दिया था। भयभीत लोगों ने वाइल्डलाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी।
वाइल्डलाइफ के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि एनजीओ की दो सदस्यीय टीम तुरंत स्थान पर पहुंची और विशालकाय अजगर को नाली से सावधानीपूर्वक निकाला, जिसके पश्च्यात निवासियों ने राहत की सांस ली। अजगर को कुछ घंटों तक निगरानी में रखा गया और बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
____________________________________
नेपाल में सूरज तिवारी को मिला अवॉर्ड
आगरा, 14 जून। लेखक निर्देशक सूरज तिवारी को उनकी साहित्य एवं फ़िल्म की उपलब्धियों के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू में साहित्य जानकी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
काव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह विगत दिवस काठमांडू के हॉटेल तपिस में संपन्न हुआ। उत्सव में भारत से लेखक निर्देशक सूरज तिवारी को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम में बृहद रूप से भारत से सहित्यजन और नेपाल के सांस्कृतिक एवं साहित्यकर्मी उपस्थित थे।
सूरज तिवारी को संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश, ख्यातिप्राप्त कवि विनोद हँसोडा, संस्था अध्यक्ष रेखा शर्मा बिहार एवं राष्ट्रीय अध्य्क्ष लोसपा नेपाल महंथ ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।
____________________________________
योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में फ्री एंट्री 
आगरा, 14 जून। विश्व योग दिवस पर 21 जून को ताजमहल समेत स्मारकों में निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। योग के महत्व और जागरूकता के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश का आदेश जारी किया है।
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष नियम, 1959 के नियम 6 के तहत 21 जून को योग दिवस पर सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों पर कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। केवल ताजमहल में मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। परिसर में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसके अलावा ईद पर भी दो घंटे के लिए 17 जून को ताज में नमाजी निशुल्क प्रवेश कर पाएंगे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments