सांसद के कार्यक्रम को भी नहीं बख्शा जेबकटों ने, पांच गिरफ्तार
आगरा, 14 जून। जिले में जेबकट लोगों का ऐसा गैंग सक्रिय था, जो भीड़ भरे कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों के पर्स, नकदी, मोबाइल फोन आदि गायब कर देता था। गैंग ने फतेहपुर सीकरी से पुनः सांसद बने राजकुमार चाहर के स्वागत समारोहों को भी निशाना बनाया और कई लोगों की जेब काट ली। पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पिनाहट और बसई अरेला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेबकट गैंग के पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों के पास से नकदी और पर्स बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य सोशल मीडिया से सार्वजनिक कार्यक्रमों की जानकारी करते थे और बड़े इवेंट और स्वागत समारोह में पहुंच कर सक्रिय हो जाते थे। बीते दिनों सांसद राजकुमार चाहर के स्वागत समारोह में भी उन्होंने जेबकटी को अंजाम दिया। बाद में सांसद को इन वारदातों के बारे में पता लगा तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की।
सांसद की नाराजगी के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शुक्रवार को पांच जेबकतरों को दबोच लिया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments