आगरा में चल रही कबाड़ की फर्जी कंपनी, आठ माह में ढाई सौ करोड़ की बिलिंग, 45 करोड़ का आईटीसी!
आगरा, 14 जून। राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभाग (एसजीएसटी) की एसटीएफ ने जिले में कबाड़ का काम करने वाली फर्जी कंपनी पर कार्यवाही की है। एसटीएफ को बताए गए पते पर कंपनी का ऑफिस नहीं मिला। कंपनी ने पिछले आठ महीने में ढाई सौ करोड़ रुपये की बिलिंग की और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की कंपनियों को 45 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ पहुंचाया। कंपनी के खिलाफ थाना लोहामंडी में एसटीएफ की तरफ से तहरीर दी गई है।
एसजीएसटी की एसटीएफ को पिछले दिनों जानकारी मिली थी कि आगरा की शर्मा एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी कबाड़ का काम करती है। कंपनी के खातों की जांच की गई तो उसमें गड़बड़ी मिली। कंपनी ने अपना ऑफिस कमलानगर में दिखाया था, लेकिन पड़ताल में बताए गए पते पर ऑफिस नहीं मिला।
कंपनी पिछले साल अक्टूबर में रजिस्टर हुई थी। तब से लेकर अब तक 250 करोड़ रुपये की बिलिंग कर चुकी है। आगरा सहित वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद में कई कंपनियों को 45 करोड़ रुपये का आईटीसी का लाभ दिया गया।
राज्य कर आयुक्त ने पुलिस को कंपनी के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। थाना लोहामंडी प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रोसीक्यूटिंग ऑफिसर के पास स्वीकृति को भेजी गई है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments