कार से हीरे जड़े आभूषणों का बैग चुराने वाले गैंग के दो सदस्य दिल्ली में पकड़े गए, गिरोह में महिला समेत 13 सदस्य
आगरा, 18 जून। शहर में व्यापारी की कार से हीरे और जेवरात उड़ाने वाले ठकठक गैंग के दो आरोपियों को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार की सुबह साउथ दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीब 60 लाख रुपये मूल्य के हीरे जड़े 23 आभूषण बरामद किए।
आरोपियों ने 15 जून की रात मदिया कटरा तिराहा पर व्यापारी नितिन मल्होत्रा की कार से हीरे जड़ित जेवरात से भरा बैग उड़ाया था। 400 ग्राम सोने में 100 कैरट के हीरे जड़े थे। बैग में 1.50 लाख रुपए नकद भी थे।
साउथ दिल्ली पुलिस ने गैंग की गीता और कुणाल नामक दो सदस्यों को पकड़ा। गीता (40) और कुणाल (22) दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों ने आगरा में वारदात की बात कबूली है। कुणाल पहले इस तरह की पांच वारदातों को अंजाम दे चुका है। डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नितिन मल्होत्रा के बैग में लैपटॉप, एक लाख नकद मके साथ ही 100 कैरेट हीरे से जड़े हुए 38 ज्वैलरी थी, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है। उन्हें सोमवार को ज्वैलरी की लखनऊ डिलीवरी करनी थी, इसमें पांच हीरे के हार और पांच जोड़ी हीरों के कुंडल थे। उनका पांच करोड़ का बीमा भी है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने आगरा में कार से हीरे और कैश से भरा बैग चोरी किया था। गैंग में 13 सदस्य हैं, ये ठकठक गैंग है। गैंग ऐसी कार पर नजर रखते हैं जिसमें एक व्यक्ति हो और बैग रखा हो। गैंग का एक सदस्य शीशे को हाथ से पीटता है, यानी ठकठक करता है। कार में बैठा व्यक्ति शीशा खोलता है तो उसे बताते हैं कि कार का टायर पंचर है। कार सवार उतर कर टायर चेक करता है उसी दौरान गैंग का एक और सदस्य आ जाता है वह भीख मांगने सहित किसी अन्य बात में उसे उलझाता है जिससे कार से बैग चोरी किया जा सके। पुलिस गैंग के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments