Agra News: खबरें आगरा की.....

_________________________________________
अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वालों पर मुकदमा 
आगरा, 17 जून। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने से रोकने वाले लोगों के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। विगत शनिवार को सोना नगर, खेरिया मोड पर नगर निगम की टीम ने घरों के आगे बने रैंप तोड़े, जिससे नाले और नाली की सफाई हो सके। इस दौरान लोग जेसीबी के आगे खड़े हो गए और रैंप तोड़ने से रोक दिया। नगर निगम के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की हुई।
लोगों ने कहा कि पहले मेयर, सांसद और विधायकों के घर के आगे बनी रैंप तोड़ें। आक्रोशित लोग बोले, रैंप तोड़ दी, एक बार सफाई करने के बाद दोबारा नहीं आएंगे। इससे क्या फायदा है, लोगों को परेशान किया जा रहा है। 
कर्मचारियों के साथ की गई धक्का मुक्की अभद्रता के मामले में नगर निगम द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शाहगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर में कहा गया है कि क्षेत्रीय पार्षद इंद्रजीत सिंह ने शिकायत की थी कि नाले की कई साल से सफाई न होने के कारण क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। 
_________________________________________
पूर्व सांसद निहाल सिंह जैन की याद में 'निहाल' स्मृति दिवस समारोह 20 को, डॉक्यूमेंट्री में दिखेगी जीवन की झांकी, प्रतिभाओं का होगा सम्मान
आगरा। निहाल सिंह फाउंडेशन के बैनर तले पूर्व सांसद निहाल सिंह जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर 20 जून को अपराह्न 3:30 बजे से प्रतापपुरा चौराहा स्थित रमाना ग्रैंड मैरिज होम में निहाल स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समारोह में डॉक्यूमेंट्री द्वारा स्व.निहाल सिंह के जीवन की झांकी देखने को मिलेगी। उनकी स्मृति में खेल प्रतिभाओं और स्टार्टअप उद्यमियों के सम्मान के साथ प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन करेंगे। दिल्ली के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे। राजकुमार जैन (दिल्ली) मुख्य संरक्षक होंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजाखेड़ा के विधायक रोहित बौहरा, उपाध्यक्ष मनोज जैन बौहरा व मोहित बौहरा, कोषाध्यक्ष रोहित जैन बौहरा, सचिव हरीश चिमटी, संरक्षक शशि शिरोमणि, राजीव अग्रवाल और बासु जैसवाल आयोजन में जुटे हुए हैं।
_________________________________________
नेशनल चैम्बर की मांग, आरटीओ में खोला जाये पब्लिक फैसिलिटी सेन्टर
आगरा, 17 जून। नेशनल चैंबर भवन में आरटीओ एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ की बैठक अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आरटीओ की कठिनाइयों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।
मांग की गई कि आरटीओ आफिस में पब्लिक फैसिलिटी सेंटर बनाया जाये। जिसमें हैल्प डेस्क हो। टैक्स जमा करने के लिए भुगतान के सभी विकल्प खुले होने चाहिए। अभी तक ऑनलाइन या केवल नकद जमा करने का विकल्प है। ऑन लाइन जमा करना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। आरटीओ के नियमों के सही प्रकार से लागू नहीं हो रहे हैं। उन्हें लागू किया जाये और उपभोक्ताओं का उत्पीड़न रोका जाये। बैठक में कई अन्य मुद्दे भी रखे गए। बैठक में मनोज कुमार गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, यतीन्द्र कुमार गर्ग, योगेश जिन्दल, सतीश अग्रवाल, पंकज शर्मा, डॉ. उदय अग्रवाल उपस्थित थे।
_________________________________________
भाकपा ने किया वैचारिक मंथन 
आगरा, 17 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल द्वारा सोमवार को वैचारिक मंथन माथुर वैश्य सभागार, पंचकुइया में किया गया। रमेश मिश्रा के चतुर्थ स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में "संविधान की रक्षा का सवाल और समाजवाद" पर वक्ताओं ने विचार रखे। 
कार्यक्रम को डॉ गिरीश शर्मा, प्रो. आरके भारती, एस.के. खोसला, दिलीप रघुवंशी, पूरन सिंह, ओम प्रकाश प्रधान, ज्योत्सना रघुवंशी, डॉ जे एन टंडन, अरुण सोलंकी ने संबोधित किया। इस दौरान हरिविलास दीक्षित, ताराचंद, कुमकुम रघुवंशी, प्रियंका मिश्रा, रामनाथ शर्मा, भारत सिंह, विशाल रियाज, एम पी दीक्षित, जगदीश प्रसाद, धरमजीत, नीरज मिश्रा भी मौजूद रहे।
_________________________________________
पांच दिन में दस हजार वाहनों का चालान, एक करोड़ वसूले 
आगरा, 17 जून। ट्रैफिक पुलिस ने शहर पिछले पांच दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा चालान किए। दस हजार वाहनों से जुर्माना वसूला गया। शहर में 15 दिन तक ट्रैफिक अभियान चलाया जाएगा। नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों के सबसे ज्यादा चालान किए गए।
शहर में ट्रैफिक का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत के पहले दिन 2425 चालान काटे गए, वहीं शनिवार और रविवार को 7820 चालान काटे गए। अब तक 10,442 चालान काटे गटे गए। जिसमें सबसे अधिक संख्या 4222 रविवार को रही। वाहनों पर लगे स्लोगन, हूटर, ब्लैक फिल्म हटवाई जा रही है। चालान होने के बाद भी उल्लंघन करने वालों के वाहनों को सीज किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी चालान किए जा रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि ऐसे वाहन चालक भी शामिल हैं, जिनके दो से अधिक बार चालान काटे गए हैं। सबसे अधिक चालान जेब्रा कॉसिंग और बिना हेलमेट के काटे गए हैं। हेलमेट नहीं लगाने, ट्रिपलिंग व नो पार्किंग और जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर भी चालान काटे गए हैं। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट, नंबर प्लेट और जरूरी दस्तावेज के अभाव में चालान कटवा रहे हैं।
_________________________________________
विकास और सौरभ बने राज्य स्तरीय हैंडबॉल रेफरी
आगरा, 17 जून। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल सघ के तत्वावधान में अयोध्या हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय हैंडबॉल रेफरी कोर्स में विभिन्न जिलों से 90 से ज्यादा निर्णायकों ने भाग लिया। आगरा मंडल से विकास कुमार सविता, सौरभ शर्मा ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडे व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के सह सचिव परमिंदर सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम रेफरी किट प्रदान की गई।
_________________________________________
रामबाग में शराब पीने का वीडियो वायरल 
आगरा, 17 जून। रामबाग में एएसआई ऑफिस में कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद एएसआई अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
रामबाग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से संरक्षित है। यहां के ऑफिस में दो मिनट 50 सेकेंड वीडियो सामने आया है। इसमें दो कर्मचारी आफिस के अंदर शराब पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति पैग बनाकर दूसरे को देता है। खुद भी शराब पीता है। पैग बनाने वाला व्यक्ति उद्यान विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है। 
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल का कहना है कि वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। इस मामले की जांच वह खुद करेंगे। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments