खबरें आगरा की.........
आगरा। भारतीय बैंकर्स क्लब के तत्वावधान में सुशील सरित की सद्य प्रकाशित कृति अभिशप्त खंडकाव्य का लोकार्पण डॉ कुलदीप सक्सेना (लखनऊ), विजयलक्ष्मी शर्मा तथा डॉ राजेंद्र मिलन के हाथों संपन्न हुआ।
ग्रीन हाउस में आयोजित इस आयोजन में आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण ने कहा कि सुशील सरित का यह खंडकाव्य कुछ नए प्रयोगों के कारण चर्चा में रहेगा। सुशील सरित ने अपने खंड काव्य की चर्चा की। डॉ राजेंद्र मिलन डॉ शशि गुप्ता, डॉ कुलदीप नारायण सक्सेना, इंदल सिंह, डॉ रमेश आनंद और दिग्विजय सिंह दीप, संजय गुप्ता, शरद गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, सुधीर शर्मा आदि ने काव्यपाठ किया।
__________________________
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय परिवार ने नवीन सत्र के प्रथम सेवा कार्य के अंतर्गत रविवार को सनातन धर्म गौशाला अग्रवन पर पूजनीय गऊ माता की सेवा की। इस अवसर पर गौशाला को खाद्य सामग्री भेंट की गयी। सभी सदस्यों ने गऊ माता को चुनरी उढ़ाकर एवं पूजा कर पुण्य लाभ कमाया। सभी गायों को गुड़, दाल, लौकी, हरा चारा आदि खिलाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, अनिल अग्रवाल, संजय गुप्ता, शशि अग्रवाल, सीए दीपिका मित्तल, नितिन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, अनीता गर्ग पंकज अग्रवाल एवं रुचिता अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता राम भाई समेत कई लोग मौजूद रहे।
_________________________
आगरा। माथुर चतुर्वेदी समाज का मैत्री क्रिकेट मैच युवा मंच इलेवन व आगरा रॉयल इलेवन के बीच मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के मैदान में खेला गया।
टॉस जीतकर युवा मंच इलेवन के कप्तान चंचल ने प्रफुल के 104 रनों की पारी के बदौलत 213 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसको आगरा रॉयल के कप्तान सिद्धार्थ के 81 व शिवम के 44 रनों की शानदार पारी ने इस विशाल स्कोर की बराबरी कर मैच में अंत तक रोमांच बनाये रखा।
मैच का निर्णय सुपर ओवर में युवा मंच इलेवन की जीत से हुआ। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रफुल, बेस्ट बैट्समैन का पुरुस्कार सिद्धार्थ व बेस्ट बॉलर तीन विकेट के साथ नमन व बेस्ट विकेट कीपर शिवम को चुना गया। युवा मंच से अध्यक्ष सावन,महामंत्री आलोक, आभास, आदर्श, सिद्धार्थ चतुर्वेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments