......जब 25 वर्ष बाद मिले पुराने दोस्त!
आगरा, 12 नवम्बर। यहां सेंट पीटर्स कॉलेज में आज शनिवार को पुराने दोस्त जब 25 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद मिले तो पुरानी यादों में खो गए। वर्ष 1997 बैच के सभी छात्र सफेद शर्ट, ग्रे पेंट और यलो टाई लगाकर स्कूल पहुंचे। कोई अपनी पुरानी कक्षा देख रहा था तो कोई अपनी पुरानी सीट। किसी ने पूरे कॉलेज का चक्कर लगाया तो किसी ने पुराने शिक्षकों को देखकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मौका था 1997 बैच के रियूनियन का। देश भर के विभिन्न कोने के साथ विदेश से भी कालेज के पूर्व छात्र कार्य में शामिल हुए।
सभी छात्र 8:30 बजे से कॉलेज पहुंचना शुरू हो गए थे। उनके पहुंचते ही सबसे पहले नाश्ता में उन्हें पुराने दिनों का नाश्ता "बंद" के साथ समोसे और चाय परोसी गई, जिसे पाकर सभी पुरानी यादों में डूब गए। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सभी बेहद उत्साहित थे। कार्यक्रम बचपन की यादों से जुड़ा था तो उसे अपने बच्चों परिवार के साथ साझा करने के लिए पूर्व छात्र अपने परिवार को लेकर इसमें शामिल हुए। पुराने दोस्तों से परिवार को मिलवाया, उनके बच्चों से भी मिले और एक दूसरे के साथ तमाम बातें साझा कीं।
पूर्व छात्र अभिनव इस वक्त अमेरिका में आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी 10 दिन पहले ही हुई थी, पुराने दोस्तों से मिलने की खुशी में उन्होंने तुरंत अपना टिकट बुक कराया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ गए। उन्होंने कहा है कि वह सालों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे।
_____________________
Post a Comment
1 Comments
प्रिय संजय बेटा, पत्रकारिता जगत में उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई व आशीर्वाद। मैं तुम्हारे लिए बहुत ख़ुश हूँ ।
ReplyDelete