कार पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत, दो घायल

आगरा, 12 नवम्बर। जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पलिया गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर देर रात करीब पौने 11 बजे लखनऊ से तरफ से आ रही एक कार बेकाबू होकर पलिया गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर उसके परखच्चे उड़ गए। फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि आगरा फतेहाबाद मार्ग पर मे एक कार सड़क के किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गई है। सीओ सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार मे दो व्यक्ति घायलावस्था में मिले, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
हादसे में मरने वाले तीन युवक फिरोजाबाद के जाटवपुरी के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शहाबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम के रूप में हुई। वकार और औवेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
---------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments