खबरें आगरा की.......

"मंजरी" के छठवें अंक का विमोचन
आगरा। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त शरद श्रीवास्तव ने शुक्रवार को आयुक्तालय संजय प्लेस में हिंदी भाषा के विकास एवं प्रचार-प्रसार हेतु विभागीय पत्रिका "मंजरी- 2022" के छठवें अंक का विमोचन किया। 
"मंजरी" न केवल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के प्रतिमा को सराहने वाला मंच है तथा अपने मौलिक लेखन को अभिव्यक्ति करने का एक सुअवसर प्रदान करती है अपितु आयुक्तालय की गतिविधियों एवं उपब्धियों की वार्षिक विवरणी भी है। कोरोनाकाल की त्रासदी के बाद इस वर्ष विभागीय पत्रिका "मंजरी" का पुनः प्रकाशन आरम्भ किया गया।
_________________
पुलिस ने सुबह दो घंटे चलाया चेकिंग अभियान
आगरा।  पुलिस प्रशासन ने आज शनिवार की सुबह जिले में चेकिंग अभियान चलाया। हर थाने और जनपद से लगने वाली सीमाओं से आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की सघन तलाशी ली गई। वाहनों के कागजात से लेकर उनकी डिग्गी व सवारियों की आईडी चेक की गई। सुबह सात से नौ बजे तक चले अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभी सीओ, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए थे। इस चेकिंग अभियान का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था।
__________________

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की क्षमता परखी जायेगी
आगरा। मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने कहा है कि सभी परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत के अंतर्गत बच्चों के सीखने की क्षमता परखने के लिए ऑब्जेक्टिव परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। 
परीक्षा तीन दिन होगी। 14 नवम्बर को परीक्षा शुरू होगी, 18 और 22 नवम्बर को भी होगी। ऑब्जेक्टिव परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जायेगा। एसएमसी अध्यक्ष, सदस्य, प्रधान और सचिव सभी विद्यालयों में उपस्थित रहकर परीक्षा की सुचिता व निष्पक्षता देख लें। 
_____________________
वैन में गैस सिलेंडर तक पर बैठे थे बच्चे
आगरा। शहर में एक वैन चालक का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि चालक वैन में छात्रों को सीएनजी गैस सिलेंडर पर बैठाकर ले जा रहा है। 
वीडियो खेरागढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने आज शनिवार सुबह जिले में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक वैन को पुलिस ने रुकवाया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. वैन की पिछली खिड़की को खुलवाया, तो वैन में लगे सीएनजी सिलेंडर पर तीन छात्र बैठे हुए थे। आगे की तरफ ड्राइवर सीट के बगल में चार छात्र बैठे थे। हालांकि, यह वैन स्कूल की वैन नहीं थी, बल्कि दूध ले जाने की वैन थी। दूध का ड्राइवर अपने बच्चों और पड़ोस के बच्चों को इसी तरह से स्कूल छोड़ता है।  पुलिस ने वैन का चालान किया और चालक को हिदायत दी है कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा।
___________________

प्रेमी जोड़े ने जहर खाया, प्रेमिका मृत, प्रेमी गम्भीर 
आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। प्रेमिका की शकुंतला हॉस्पिटल में मौत हो गई।
शमसाबाद क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास एक युवक और युवती अचेत अवस्था में पड़े मिले। दोनों ने विषाक्त खा लिया था। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। युवक का कहना है कि वह युवती से शादी करना चाहता था। मगर, दोनों के परिवारीजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया।
युवक बाह क्षेत्र का रहने वाला है और युवती शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव की है। शाम साढ़े चार बजे शमसाबाद में रेलवे लाइन के पास दोनों अचेत अवस्था में पड़े मिले। अस्पताल में पहुंचने पर युवक को होश आ गया। उसने बताया कि छह-सात माह से युवती से उसकी नजदीकी है। वह शादी करना चाहता है। 
युवती ने फोन करके आज शनिवार को दोपहर उसे बुलाया। उसके बुलाने पर वह शमसाबाद में आया। युवती गांव से बाहर रेलवे फाटक के पास उसको मिल गई। वहां दोनों ने विषाक्त खा लिया। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। 
____________________

छावनी परिषद में शुल्क की भारी वृद्धि फिर भी सड़कें बेहाल
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने कहा है कि इस समय छावनी परिषद द्वारा सभी तरह के शुल्क जैसे-जलकर, गृहकर, पार्किंग शुल्क, लाइसेंस शुल्क आदि में काफी वृद्धि कर दी है।
संगठन के व्यापारी नेताओं ने कहा है कि छावनी क्षेत्र में सदर बाजार शहर का एक पॉश बाजार है और यहां छावनी परिषद द्वारा पार्किंग शुल्क में काफी वृद्धि होने के कारण यहां के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। छावनी क्षेत्र की सड़कों का भी बुरा हाल है जिससे आए दिन जनता के साथ हादसे हो रहे हैं।
व्यापारी नेताओं ने छावनी क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी से माँग की कि बढ़ी हुई शुल्क वृद्धि को वापस लिया जाए और छावनी की सड़कों का निर्माण शीघ्र कराया जाए।
मांग करने वालों में संगठन के पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, किशन कुमार गोयल, हिमांशु सचदेवा, वीरेंद्र गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, डॉ. धीरेंद्र मोहन सिंघल, मनोज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सौरव जसोरिया, आयुष गुप्ता, मनोज जैन, रमेश वाधवा, सुरेंदर आहूजा, पारस जैन, नरेंद्र सिंह, आरके अग्रवाल, शरद अग्रवाल, संजीव खंडेलवाल, सुरेंद्र साहनी, दुर्ग विजय सिंह भैया, रमाशंकर शर्मा, सुधांशु भाटिया, सुनील कनोजिया आदि अनेक सदस्य शामिल हैं।
----------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments