माधव भवन के लोकार्पण पर शंकराचार्य बोले- "संघ से भाजपा में गए लोगों को अधिक हवा लग गई"

आगरा, 15 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर हाउस स्थित माधव भवन का पुनर्निर्माण के बाद गुरुवार को लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम संघ के सह-सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल और विजय गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। संघ के कार्यकर्ताओं का बौद्धिक स्तर बढ़ाने को काम होना चाहिए। माधव भवन से ज्ञान की आंधी निकले और संघ दर्शन, सनातन की चिंतन की धारा निकले जिससे विरोधियों को जवाब दिया जा सके।
खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि कार्यालय वह स्थान है जहां से कार्यकर्ता लय और ताल से आगे बढ़ें। माधव भवन से संघ का कार्यालय आगे बढ़ेगा। संघ पर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं। जिनका विश्लेषण कर बौद्धिक स्तर पर जवाब दिया जा सकेगा। संघ पर उठ रहे सवालों के जवाब में बौद्धिकता कम और भाव अधिक हैं। यहां कार्यकर्ता अध्ययन कर सकें, ऐसा हो।
उन्होंने कहा कि संघ से भाजपा में गए लोगों को अधिक हवा लग गई है। सभी समस्या की जड़ सत्ता होती है। बहुत से लोगों की मत भिन्नता होगी। सत्ता जोड़ती नहीं, तोड़ती है। शंकराचार्य ने कहा कि आजकल बाबाओं के चुनाव लड़ने का फैशन चल गया है। बैंक, रजिस्टरी दफ्तर और सदन में बैठे साधु खराब लगते हैं। भगवा कपड़ा पहनकर संसद और विधानसभा में बैठते हैं, यह उचित नहीं दिखता।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल ने कहा कि यहां माधव भवन बनते समय वह विद्यार्थी परिषद के कार्यालय से मिट्टी खोदने आते थे। उस समय देश में संघ की शाखा आठ हजार थीं, आज 90 हजार हैं। युग के अनुसार आगे बढ़ना पड़ता है। समय की आवश्यकता है। उसके साथ अपनी भावनाओं को मत बदलना। सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ना। उन्होंने कहा कि सभी पुराने कार्यकर्ताओं के नेतृत्व और आशीर्वाद से संघ आगे बढ़ रहा है।
____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments