52.96 करोड़ की लागत से बनेगा पांच किलोमीटर लंबा कागारौल बाईपास, सांसद चाहर और विधायक कुशवाह ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी मांग

आगरा, 15 जनवरी। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर तथा खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के प्रयासों से पांच किलोमीटर लंबे कागारौल बाईपास मार्ग के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। यह मार्ग लगभग 52.96 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
यह बाईपास मार्ग कागारौल क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान साबित होगा। कस्बे के बीचोंबीच से गुजरने वाले भारी वाहनों और लगातार बढ़ते यातायात के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। आम नागरिकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, मरीजों और राहगीरों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता था।
सांसद राजकुमार चाहर एवं विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस समस्या को रखा था।  मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति प्रदान की थी।
बाईपास की स्वीकृति की खबर मिलते ही कागारौल एवं आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments