गाजियाबाद और हरदोई ने जीते फाइव ए साइड हॉकी खिताब, आगरा दोनों वर्गों में उपविजेता

आगरा, 15 जनवरी। गाजियाबाद के लड़कों और हरदोई की लड़कियों ने तृतीय देवीराम स्मृति राज्यस्तरीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के खिताब जीत लिए। मेजबान आगरा को दोनों ही फाइनल मुकाबलों में बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा और उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में पहला फाइनल मुकाबला महिला वर्ग में हुआ, जिसमें हरदोई ने आगरा पर 8-2 से एकतरफा जीत दर्ज की। हरदोई की तरफ से पायल और जैन ने तीन-तीन गोल किए। ज्योति ने दो गोल किए। आगरा की तरफ से भूमि और सोनी ने एक-एक गोल किया। सोनी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में खेला गया, जिसमें गाजियाबाद ने भी आगरा पर 7-3 से एकतरफा जीत दर्ज की। गाजियाबाद की तरफ से चार गोल करन, दो  गोल कोमल ने किया और एक गोल आनंद ने किया। आगरा की तरफ से तीन गोल मनीष ने किये। मनीष को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी, यश भारती विजेता अशोक ध्यान चंद के साथ ही वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खिलाड़ी मनजीत सिंह सलीम भाई ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम को 10000 का नगद पुरस्कार दिया गया उपविजेता टीम को 5100 का नगद पुरस्कार दिया गया। 
समापन समारोह में टूर्नामेंट के ऑब्जर्वर ओम प्रकाश शर्मा, आगरा हॉकी के अध्यक्ष डॉ कमल चौधरी, आरएसओ संजय शर्मा, तपेश शर्मा, डॉ जयशंकर यादव, कुलदीप सिरोही, शाहिद अली, फिरोज खान, गौरव रौतेला, परमजीत सिंह, शाहिद अंसारी, गोपाल भगत, उमेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, संदीप, राजेश, प्रियंका, अखिल, सतीश गोयल भी मौजूद रहे। संचालन रीनेश मित्तल ने और सभी अतिथियों का स्वागत आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने किया। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments