Agra News: खबरें आगरा की...

भाजपा नेता यशपाल ने किया कम्बलों का वितरण
आगरा, 15 जनवरी। फतेहपुर सीकरी के भाजपा नेता चौधरी यशपाल सिंह द्वारा शीतकाल में जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए बड़ी संख्या में कम्बलों का वितरण किया। 
उन्होंने क्षेत्र के ग्राम साधन, फतेहपुर, मांगरोल जाट, अटूस आदि गांव में विधवा, अनाथ, गरीबों , विकलांगों को कम्बल वितरित कर किये। इस दौरान विक्रम सिंह राणा, जगदीश सिंह सोलंकी, बबलू सिंह, डॉ जितेंद्र, नेत्रपाल सिंह, मानसिंह, लाखन सिंह, विजयपाल सिंह उर्फ गुड्डू, नरपत सिंह छोकर आदि मौजूद रहे।
________________________________________
आर्मी डे पर कैडेट्स ने किया भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को सलाम 
आगरा, 15 जनवरी। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज के तत्वावधान में इंडियन आर्मी डे का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने ड्रम की थाप पर शानदार ड्रिल का प्रदर्शन किया। ड्रिल का नेतृत्व सार्जेंट ह्रदय शर्मा ने किया। इस दौरान कैडेट्स ने परिसर में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया, जिसमें भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम का स्मरण करते हुए सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
गोष्ठी में कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सर्वोत्तम सेनाओं में से एक है। इसके शौर्य और बलिदान की अनेक गाथाएं हैं। वन यूपी वाहिनी एनसीसी के हवलदार मोहेंदर कुमार ने सियाचिन में अपनी पोस्टिंग के दौरान आए अनुभवों को भी कैडेट्स के साथ साझा किया।
कैडेट प्राची, शगुन, प्रिया, ऋषभ, नीरज ने वीर शहीदों के साहस, बलिदान और पराक्रम की चर्चा की। संचालन सार्जेंट समायरा सिंह ने किया। एसयूओ मनोज जुरैल ने अतिथियों का स्वागत तथा यूओ यामिनी चाहर ने आभार व्यक्त किया।
________________________________________
आईएमए अध्यक्ष ने मकर संक्रांति पर चलाया सफाई अभियान 
आगरा, 15 जनवरी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा के अध्यक्ष और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डा पंकज नगायच ने मकर संक्रांति के पर्व पर अपनी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने पचास मीटर तक सफाई की। साथ ही सभी शहर वासियों से आह्वान किया कि उत्तरायण मकर संक्रांति के पर्व पर अपने घरों के आसपास सफाई का संकल्प लें एवं वृक्ष लगाएं।
________________________________________
जैन मंदिर में मनाया भगवान शीतलनाथ का जन्म–तप कल्याणक महोत्सव
आगरा, 15 जनवरी। शहर के प्राचीन शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर, गुदड़ी मंसूर ख़ाँ में गुरुवार को दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक के पावन अवसर पर धार्मिक आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्री शीतलनाथ महामंडल विधान का आयोजन श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुआ।
विधान का संचालन विधानाचार्य पं. रविंद्र जैन एवं पं. सौरभ जैन शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण एवं शास्त्रोक्त विधि के अनुसार कराया गया। इंद्र कुमार ओंकार जैन, वीरेंद्र कुमार, विपिन जैन, सुभाष जैन, राकेश जैन (पार्षद), वीरेंद्र जैन, प्रमोद जैन, रविंद्र जैन, विपिन जैन, राकेश जैन, अभिषेक जैन, विमल जैन, सुधांशु जैन, जितेंद्र जैन, प्रवेश जैन आदि उपस्थित रहे।
बोदला स्थित अवधपुरी के श्री पदमप्रभु जिनालय में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री पदमप्रभु जिनालय परिवार के तत्वावधान में गुरुवार को प्रातःकाल श्री शांतिनाथ महामंडल विधान श्रद्धा, भक्ति एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। विधान के पुण्य लाभार्थी रविंद्र जैन एवं रीता जैन रहे। समस्त मांगलिक क्रियाएं पंडित विवेक जैन शास्त्री के कुशल आचार्यत्व में संपन्न कराई गईं। इस अवसर पर इंद्रप्रकाश जैन,प्रवीन कुमार जैन जय कुमार जैन,ओम प्रकाश जैन नरेंद्र कुमार जैन, अनिल जैन, शुभम जैन उपस्थित रहे।
________________________________________
पुरातत्व कार्यालय पर हिंदू महासभा ने पुतला फूंका
आगरा, 15 जनवरी। ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स का विरोध करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मॉल रोड स्थित पुरातत्व कार्यालय पर विभाग का पुतला जलाया।
प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुरातत्व विभाग कार्यालय मुख्य द्वार पर पहुंचे और नारेबाजी की। मीना दिवाकर ने कहा जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है ताजमहल के अंदर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सकता है और शुक्रवार को केवल लोकल मुस्लिम नमाज पढ़ सकते हैं तो फिर उर्स क्यों कराया जा रहा है।  नीतीश भारद्वाज ने शंख बजाकर धर्म युद्ध का शंखनाद किया। प्रदर्शन में रवि चाहर, साहब सिंह वर्मा, बबलू निषाद, करण सिंह, पुष्पेंद्र वर्मा, राहुल चौधरी भी उपस्थित थे।
________________________________________
रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल ने पूर्व सैनिकों को ई-रिक्शा भेंट किया
आगरा, 15 जनवरी। वृद्धों की सेवा में कार्यरत संस्था रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल द्वारा विगत दिवस पूर्व सैनिकों को ई-रिक्शा भेंट किया गया। उत्तरी सेक्टर में प्रोजेक्ट सद्भावना के अंतर्गत प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल धैर्यशील के अनुरोध पर यह पहल प्रारंभ की गई।
इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के निकट स्थित अग्रिम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पूर्व सैनिकों की आवागमन सुविधा, गरिमा तथा आजीविका के अवसरों को सुदृढ़ करना है। योगदान देने वालों में डॉ. गिरीश सी. गुप्ता, सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी; डॉ. वी. डी. अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, कर्नल ए. मनोहर नायडू (सेवानिवृत्त), उपाध्यक्ष, डॉ. शशि गुप्ता, राजेन्द्र के. गुप्ता, श्रीकृष्ण मिश्रा, योगेन्द्र सिंघल, विनोद कुमार मित्तल, मीरा हेमंत, विजय धवन तथा पल्लवी धवन शामिल रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments