टीडीआई मॉल के पास बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की गई जान
आगरा, 15 जनवरी। थाना ताजगंज क्षेत्र में देर रात टीडीआई मॉल के पास भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, एक बेकाबू बस ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक अन्य युवक घायल भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतकों की पहचान 28 वर्षीय हर्षित पुत्र सुनील शर्मा निवासी जलेसर रोड फिरोजाबाद और 40 वर्षीय अनिल निवासी तेलीपाड़ा थाना ताजगंज के रूप में हुई।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बुधवार को ही अधीनस्थों की बैठक बुलाकर सड़क सुरक्षा हेतु जनजागरूकता व रोड सेफ्टी क्लब गठित करने के निर्देश दिए हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments