प्रशांत, मुकेश, विक्रम, राजीव, हार्दिक और आशीष सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में
आगरा, 16 जनवरी। प्रशांत, मुकेश, विक्रम, राजीव, हार्दिक और आशीष सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित हिमांशु चंद्रा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए।
विजय नगर कालोनी स्थित स्पोर्ट्स बज्ज में खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहले दिन तीन वर्गों के एकल मैच खेले गए। टूर्नामेंट का उद्घाटन कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ. विकास बंसल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
स्टार्स वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबलों में हार्दिक पालीवाल ने नमन गुप्ता को 15-3, 15-5 और आशीष जसरोटिया ने भूपेश झा को 15-11, 15-9 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
लीजेंड वर्ग में विक्रम पंवरिया ने आवेग मित्तल को 15-5, 6-15, 15-10 से और राजीव अग्रवाल ने दीपक कुकरेजा को 15-7, 15-9 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
सुपर लीजेंड वर्ग का पहला सेमी फाइनल मैच प्रशांत जैन ने दिव्येंदु गुप्ता को 15-4,15-6 और दूसरा मुकेश ने अंजुल शर्मा को 15-3, 15-2 से हराकर जीता।
इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार्दिक पालीवाल ने प्रखर सिंह को 15-3, 15-4, विक्रम पंवरिया ने अतिन मित्तल को 15-7, 15-3, राजीव अग्रवाल ने डॉ. शुभम जैन को 15-5, 15-6, प्रशांत जैन ने पुनीत खंडेलवाल को 15-8, 15-14, और आवेग मित्तल ने सी.ए गौरव सिंघल को 15-9, 15-11 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर शांतनु चंद्रा, भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, उदय गोयल,अमित शुक्ला, हर्ष महाजन, अनिरुद्ध तिवारी, विशाल बंसल, कपिल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रिची सोबती, विनीत अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, सागर नागरानी आदि उपस्थित थे। शनिवार को तीनों वर्गों के एकल फाइनल और युगल के क्वार्टर और सेमी फाइनल मैच खेले जायेंगे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments