हाथीघाट के ट्रांसपोर्टर की फिरोजाबाद में साझीदार ने ही कर दी हत्या

आगरा, 04 जनवरी। हाथीघाट के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की रविवार की सुबह फिरोजाबाद में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कारोबारी के साझीदार पर ही लगा है। फिरोजाबाद निवासी साझीदार पर व्यापारिक रंजिश में भाई-पुत्रों के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। वारदात के बाद से आरोपीजन फरार हैं। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक बालमुकुंद की पत्नी रूपम का फिरोजाबाद पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके पति रविवार की तड़के करीब चार बजे माल से लदे एक ट्रक को फिरोजाबाद में ककरऊ कोठी स्थित ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर अनलोड कराने आए थे। साथ में ट्रक चालक सुभाष, पति के दोस्त शंकर भी थे। उन्हें शंकर से सूचना मिली कि बालमुकुंद के व्यापारिक साझीदार गजेंद्र सिंह निवासी ककरऊ कोठी, थाना उत्तर बाइक पर सवार होकर अपने बेटे नितिन, अंकुर और भाई पिंटू के साथ आए और पति के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद जैन मंदिर के पास स्थित जय मां भवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी ले गए, यह कंपनी बालमुकुंद और गजेंद्र सिंह की साझेदारी में संचालित है। वहां उन्होंने फिर मारपीट की और भाग निकले। शंकर ने घायल बालमुकुंद को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के ट्रामा में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। 
फिरोजाबाद पुलिस की जांच में सामने आया कि बालमुकुंद और गजेंद्र सिंह 30 साल से व्यापारिक साझीदार थे। ट्रांसपोर्ट कंपनी जय मां भवानी के फिरोजाबाद कार्यालय को गजेंद्र सिंह और हाथीघाट वाले कार्यालय को बालमुकुंद संभालते थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी, ट्रांसपोर्ट कारोबार से पहले भी दोनों एक साथ काम करते थे। मृतक बालमुकुंद की पत्नी रूपम ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से गजेंद्र की पैसों पर नियत खराब हो गई। कमाई के पूरे हिस्से को वह खुद हड़प जाता था। इसी विवाद में पति बालमुकुंद ने आगरा से लोड होने वाले माल को दूसरी ट्रांसपोर्ट पर उतारना शुरू कर दिया था। रविवार को भी आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी, ककरऊ कोठी पर आगरा से लदे माल को उतारा जा रहा था। इसी का विरोध करने गजेंद्र अपने बेटों, भाई के साथ आया था। 
इस बारे में फिरोजाबाद के एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि बालमुकुंद के शरीर पर खुली चोट का कोई निशान नहीं पाया गया। उनके पैरों में सूजन और चोट थी। संभावना है कि आरोपियों ने उनके पैरों में लाठी-डंडों से प्रहार किया। अत्यधिक प्रहार के कारण शरीर के अंदर से ही रक्त का स्राव हुआ और वहीं उनकी मौत का कारण बना। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। मृतक बालमुकुंद के परिवार में दो बेटी, एक बेटा और पत्नी रूपम है।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments