तो क्या सीसीटीवी चेक करना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं? टोलकर्मियों ने तोड़ा कार का शीशा, पुलिस ने पीड़ितों का नहीं किया सहयोग
आगरा, 04 जनवरी। क्या सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है? ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के एक पीड़ित परिवार ने थाना अछनेरा पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है। पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मिलकर शिकायत का मन भी बनाया है। अछनेरा के निकट रायभा टोल प्लाजा पर हुए विवाद के बाद यह आरोप लगे हैं।
आरोप है कि थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने मथुरा दर्शन के बाद ग्वालियर लौट रहे एक परिवार की कार का शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर महिलाओं सहित परिजनों से अभद्रता की गई। पीड़ितों का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित गजेंद्र सिंह भदौरिया एवं रिंकी साहू, निवासी ग्वालियर (मध्य प्रदेश), शनिवार शाम करीब चार बजे वे मथुरा से गोवर्धन परिक्रमा कर परिवार के साथ लौट रहे थे। रायभा टोल प्लाजा पर आगे की गाड़ी निकलने के बाद उन्होंने अपनी कार रोक ली। कुछ सेकंड बाद टोल बैरियर उठ गया, जिस पर उन्होंने वाहन आगे बढ़ा दिया। इसी दौरान एक टोल कर्मी ने पीछे से हाथ में पहने कड़े सहित कार पर प्रहार कर दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया। कार रोकने पर कई टोल कर्मी एकत्र हो गए और टोल न कटने की बात कहने लगे।
पीड़ितों ने स्पष्ट किया कि बैरियर खुलने के बाद ही गाड़ी आगे बढ़ाई गई थी, फिर शीशा तोड़ने का कोई औचित्य नहीं था। आरोप है कि इसके बाद टोल कर्मियों ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की।घटना की सूचना पर कुकथला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ितों ने सच्चाई स्पष्ट करने के लिए टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे जांचने की मांग की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कैमरे चेक कराने से मना कर दिया। पीड़ितों के अनुसार चौकी क्षेत्र के एक दरोगा ने कहा कि कैमरे चेक कराना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर धमकाने तथा टोल कर्मियों के पक्ष में खड़े होने का भी आरोप लगाया। पीड़ितों ने बताया कि वे सोमवार को आगरा पहुंचकर टोल कर्मियों की दबंगई और पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार की शिकायत पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से करेंगे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments