हरिपर्वत के निकट रेलवे पुल के नीचे ट्रैक के सहारे झाड़ियों में धधकी आग
आगरा, 16 जनवरी। थाना हरिपर्वत के निकट एमजी रोड पर रेलवे पुल के नीचे शुक्रवार दोपहर ट्रैक के किनारे सूखी झाड़ियों में अचानक आग लग गई। शीघ्र ही आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएं का काला गुबार आसमान में छा गया। रेलवे लाइन के बेहद करीब आग होने के कारण ट्रेन संचालन पर खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला। गनीमत रही कि इस दौरान कोई मालगाड़ी या यात्री ट्रेन वहां से नहीं गुजर रही थी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।
यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बताई गई है। हवा के प्रभाव से आग फैली और लपटें पुल की ऊंचाई तक पहुँचने लगीं। पुल के ऊपर से गुजर रहे वाहन चालक आग देखकर सहम गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। हादसे की आशंका को देखते हुए रेलवे कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने ट्रैक पर सुरक्षा घेरा बनाया और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए।
आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि किसी राहगीर द्वारा जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकने से झाड़ियों ने आग पकड़ी होगी। थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन कर रही हैं।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments