सांसद चाहर ने की माल्टा की संसद के अध्यक्ष की अगवानी

आगरा, 15 जनवरी। फतेहपुर सीकरी से सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बुधवार की सुबह नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर माल्टा देश की संसद के अध्यक्ष की अगवानी की।
केंद्र सरकार द्वारा सांसद चाहर को माल्टा की संसद के अध्यक्ष डॉ. एंजेलो फर्रुगिया, एलएल.डी., एम.जूर. (मैग्ना कम लाउडे) की अगवानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। डॉ. एंजेलो नई दिल्ली में बुधवार से शुरू हुए राष्ट्रमंडल अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के तीन दिवसीय  28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) में भाग लेने आए हुए हैं। सम्मेलन को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे।
भारत की मेजबानी हो रहे इस सम्मेलन में राष्ट्रमंडल के 53 सदस्य देशों के पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में संसदीय लोकतंत्र, रचनात्मक संवाद और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments