सुधार की दिशा दिखाना मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी- जिलाधिकारी

आगरा, 15 जनवरी। ताज प्रेस क्लब में मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति, विज्ञान और प्रकृति के समन्वय का प्रतीक पर्व है। यह पर्व देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों—उत्तर प्रदेश व बिहार में खिचड़ी, पंजाब में लोहड़ी, तमिलनाडु में पोंगल, असम में बिहू, गुजरात में उत्तरायण और कर्नाटक में सुग्गी हब्बा—से मनाया जाता है, जो भारत की सांस्कृतिक एकता को दर्शाता है। जिलाधिकारी ने मीडिया की भूमिका पर कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ-साथ व्यवस्था की कमियों को उजागर कर सुधार की दिशा दिखाना मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने भी मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने की। ताज प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राजीव सक्सेना का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। भजन गायन अनामिका मिश्रा और डॉ के एन मिश्रा ने गायन किया। संचालन दीपक जैन ने किया। 
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी एवं जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments