Agra News-2: खबरें आगरा की-2...
सेंट पीटर्स के पूर्व छात्रों का हिमांशु चंद्रा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 16 से 18 जनवरी तक
आगरा, 15 जनवरी। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिये तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत हिमांशु चंद्रा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 16 से 18 जनवरी तक विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्सबज्ज में आयोजित किया जायेगा।
आयोजन सचिव डॉ. पराग गौतम ने बताया कि मैच प्रातः 10 बजे से खेले जायेंगे। शुक्रवार को सभी वर्गों के एकल मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में वर्ष 1988 से 2020 तक के 42 पूर्व छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। पूर्व छात्रों को उनके बैच के अनुसार तीन वर्गों सुपरलिजेंड्स, लिजेंड्स, और स्टार्स में बाँटा गया है। सचिव भारत महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग में सिंगल्स और डबल्स के अलावा एक टीम इवेंट रखा गया है, जिसमें चारों हाउसेज की टीमों के मध्य मैच खेले जायेंगे। सभी मैच नॉक आउट के आधार पर खेले जायेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व छात्र डॉ. विकास बंसल करेंगे।
__________________________________________
बाबा बल्केश्वरनाथ हिंदू सम्मेलन समिति का गठन
आगरा, 15 जनवरी। बल्केश्वर वासियों ने गुरुवार को बाबा बल्केश्वरनाथ हिंदू सम्मेलन समिति का गठन किया। निखिल गोयल को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष और स्पर्श जैन को महामंत्री चुना गया।
समिति बल्केश्वर क्षेत्र में हिंदुओं को एकजुट और जागरूक करने का काम करेगी और शीघ्र ही हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक श्याम किशोर गुप्ता, रमन अग्रवाल, राकेश त्यागी और वीरेंद्र दीक्षित के निर्देशन में रीना जैन, मनीषा भरतिया, ब्रह्मा, विपिन, सत्यश्रवा और करतार सिंह शास्त्री को समिति में विभिन्न पद प्रदान करते हुए हिंदुओं को एकजुट और जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई।
__________________________________________
संस्कार भारती ने किया खिचड़ी वितरण
आगरा, 15 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, सामाजिक समरसता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, संस्कार भारती, कला साधिका आयोजन समिति द्वारा "मकर संक्रान्ति पर्व" पर हनुमान मन्दिर, जयपुर हाउस पर खिचड़ी वितरण किया गया। मुख्य अतिथि गीता अग्रवाल थीं।
इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग, विभाग संघचालक राजन सिंह, श्याम तिवारी,
नीता गर्ग, अनिता भार्गव, मीना अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, रेनू सिंघल, अनीता मित्तल, मधु उपाध्याय, मीरा गर्ग, कुमकुम गर्ग, मधु बंसल, माला सिंघल, बीना अग्रवाल, सरला सिंघल आदि उपस्थित रहीं।
__________________________________________
अतिथिवन की दिग्दर्शिका का विमोचन
आगरा, 15 जनवरी। अतिथिवन के सदस्यों की द्वितीय दिग्दर्शिका का विमोचन विगत दिवस किया गया। अतिथि वन के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने समारोह का शुभारंभ किया।
अतिथिवन के सचिव अनूप कुमार गोयल ने कहा कि अतिथिवन समाज के हर वर्ग को न्यूनतम दरों पर सेवाएँ प्रदान कर रहा है। कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि गौवंश की सेवा के क्षेत्र में भी अतिथिवन ने इतिहास रचा है। दिग्दर्शिका के संपादक आकाश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन रूप किशोर अग्रवाल एडवोकेट ने किया। प्रमोद गर्ग भी मौजूद रहे।
__________________________________________
नेशनल चैंबर की चुनाव समिति गठित, मनीष चेयरमैन
आगरा, 15 जनवरी। नेशनल चैम्बर के वार्षिक चुनावों के लिए चुनाव समिति बना दी गई है। पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को चेयरमैन और श्रीकिशन गोयल को सह चेयरमैन बनाया गया है।
इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, महेन्द्र सिंघल, शलभ शर्मा को सदस्य बनाया गया है। यह निर्णय गुरुवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। चुनाव मार्च के द्वितीय सप्ताह में होने की संभावना है। शीघ्र ही स्थान एवं तिथि की घोषणा कर दी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने की।
मनोज कुमार गुप्ता, गिरीश चंद गोयल, अवनीष कौशल, मनोज बंसल, राजेश कुमार गुप्ता, अनूप गोयल, राजकुमार भगत, अशोक कुमार गुप्ता, अखिल मोहन मित्तल, संजय गुप्ता, सुशील बंसल, महेश चंद अग्रवाल, अम्बुज गोयल, सुनील गोयल, अम्बा प्रसाद गर्ग, सतीश अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, केशव दत्त गुप्ता उपस्थित थे।
__________________________________________
ताजमहल में शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स शुरू
आगरा, 15 जनवरी। ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 371वां उर्स गुरुवार को अकीदत और परंपरा के साथ शुरू हो गया। दोपहर दो बजे ताजमहल स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्रों का दरवाजा अजान के साथ खोल दिया गया। उर्स के पहले दिन गुस्ल की रस्म अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए। दोपहर बाद पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश नि:शुल्क रहा।
16 जनवरी को भी दोपहर दो बजे से सभी पर्यटकों के लिए ताजमहल नि:शुल्क रहेगा। दरगाह पर संदल शरीफ गुलपोशी फातिहा पढ़ी जाएगी। इसके बाद कव्वालों द्वारा कव्वाली भी पेश की जाएगी। मुशायरा का आयोजन भी किया जाएगा। उर्स मुबारक के आखिरी दिन यानी 17 जनवरी को कुरान खानी पूरे दिन चादरपोशी का सिलसिला चलेगा। 17 को ताजमहल पूरे दिन नि:शुल्क रहेगा।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments