नोएडा से चेन्नई जा रहे कंटेनर में आग, 118 फ्रिज में से अधिकांश जले, लाखों की क्षति
आगरा, 15 जनवरी। नोएडा से चेन्नई जा रहे सैमसंग कंपनी के फ्रिज से भरे एक कंटेनर में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के पथौली नहर पुल के नीचे बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। कंटेनर में कुल 118 फ्रिज लदे हुए थे, जिनमें से अधिकांश आग की भेंट चढ़ गए। करीब ग्यारह लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है।
खबरों के अनुसार, मथुरा जनपद के थाना बलदेव क्षेत्र के गांव कचनऊ निवासी दीपक शर्मा इस कंटेनर को चला रहा था। दोपहर करीब एक बजे पथौली पुल के पास अचानक कंटेनर का टायर फट गया, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से टकरा गया। तारों की चपेट में आने से कंटेनर में आग लग गई।
चालक ने कंटेनर से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लगभग 85 फ्रिज पूरी तरह जल चुके थे, जबकि शेष फ्रिज आग और गर्मी के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments