बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा से नाराज विश्व हिंदू महासंघ का हरिपर्वत चौराहे पर प्रदर्शन

आगरा, 26 दिसम्बर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा से नाराज विश्व हिंदू महासंघ ने शुक्रवार को हरिपर्वत चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रतीकात्मक रूप से पुतले पर चप्पल-जूते बरसाए और पुतला दहन किया।
विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू महासंघ की किन्नर प्रकोष्ठ की सक्रिय भागीदारी भी रही। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और वहां हो रही हिंसक घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिया जाए। 
प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन को और तेज करेंगे।
किन्नर प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष काजल राठौर और मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष ने भी एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की और भारत सरकार से कूटनीतिक दबाव बनाने का आग्रह किया।
प्रदर्शन के दौरान हरिपर्वत चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शांति व्यवस्था बनाए रखी। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments