शुभ क्लब ने जीता सांसद क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, भारोत्तोलन और बैडमिंटन के भी पुरस्कार वितरित

आगरा, 26 दिसम्बर। ध्रुव तोमर की शानदार शतक की बदौलत शुभ क्रिकेट क्लब ने विराट वारियर को 69 रन से हरा कर सांसद क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के नेतृत्व में फाइनल मुकाबला रेलवे ग्राउंड पर संपन्न हुआ। 
पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभ क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 217 रन बनाए। टीम की ओर से ध्रुव तोमर ने शानदार शतक लगाते हुए 104 रन बनाए, जबकि विजय पचौरी ने 34 रन का योगदान दिया। विराट वॉरियर्स की ओर से जय राजावत ने 3 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट वॉरियर क्रिकेट अकादमी की टीम 16 ओवर में 148 रन ही बना सकी। शुभ क्रिकेट क्लब की ओर से विजय पचौरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ध्रुव तोमर को प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार विजय पचौरी, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार नितिन शर्मा तथा बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार गौरव कर्दम को मिला। 
इसके अलावा सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत हुई भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक वर्ग में सुमित, शिवकुमार, देवेश, प्रशांत, रुद्र, अभिषेक, रजत, वंश, लवकुश, प्रमोद, शैलेन्द्र व रूपेंद्र ने स्वर्ण पदक जीते। बालिका वर्ग में सब जूनियर (प्रियांशी, काजल, अंशिका, रागिनी, एंजल, तन्वी), जूनियर (तनु, उन्नति, लक्षिता) तथा सीनियर वर्ग में शिवानी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
बैडमिंटन बालक वर्ग में यतेंद्र प्रथम, मोहन द्वितीय, युवराज तृतीय रहे, जबकि सीनियर वर्ग में प्रिंस प्रथम व अभिषेक द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में गौरी तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण सांसद राजकुमार चाहर एवं मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल द्वारा किया गया। आयोजन समिति के समन्वयक सतेन्द्र यादव, सदस्य जितेंद्र बघेल, योगेश उपाध्याय, राजेंद्र जलाल, धीरज शर्मा, सचिन गोयल एवं वीरू फौजदार शामिल रहे।
रघुवीर ग्राउंड्समैन सम्मानित
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के अवसर पर खेल जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए रघुवीर ग्राउंड्समैन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान लोकसभा फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार जी द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सांसद राजकुमार जी ने कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता की सफलता में ग्राउंड्समैन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। रघुवीर ग्राउंड्समैन ने वर्षों से पूरी निष्ठा, मेहनत और लगन के साथ मैदान की देखरेख कर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराईं, जिससे खेलों को बढ़ावा मिला। सम्मान स्वरूप रघुवीर ग्राउंड्समैन को नगद राशि व पुरस्कार सहित पटका पहनाकर सम्मान किया गया। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments