हाथियों और भालुओं ने लज़ीज़ उपहारों के साथ मनाया क्रिसमस
आगरा, 23 दिसम्बर। वाइल्डलाइफ एसओएस ने आगरा और मथुरा स्थित अपने केंद्रों में क्रिसमस मनाया। यहां हाथी और भालुओं और उनकी देखभाल करने वालों के बीच खुशी और उत्सव का माहौल था। क्रिसमस के रंगों में लिपटे उपहारों और खूबसूरती से सजाए गए उनके बाड़ों ने इसे यादगार बना दिया।
केंद्रों में, पेड़ों को घंटियों और सितारों से सजाया गया, जहाँ सांता क्लॉज़ के वेश में देखभाल करने वाले कर्मचारी वहां रहने वाले जानवरों के साथ उत्सव में शामिल हुए। पॉपकॉर्न, मूंगफली, खजूर, नारियल और शहद से भरे बक्से रखे गए।
हाथी अस्पताल परिसर में भी क्रिसमस मनाया गया, जहाँ हथिनी बानी को क्रिसमस के लिए विशेष उपहार दिए गए।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण, सह-संस्थापक और सचिव गीता शेषमणि और डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने कहा कि ये जश्न जितना जानवरों के लिए हैं, उतने ही उनके देखभालकर्ताओं के लिए भी हैं जो हर दिन उनकी सेवा में लगे रहते हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments