Updated: खंदारी-आईएसबीटी फ्लाईओवर के निकट फिर गई जान, मेटाडोर की टक्कर से एक्टिवा सवार बाबा की मौत, बेटा और नातिन बाल-बाल बचे
आगरा, 23 दिसम्बर। शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खंदारी-आईएसबीटी फ्लाईओवर के निकट एक बार फिर एक्सीडेंट की सूचना है। इस दुर्घटना में एक्टिवा सवार एक बुजुर्ग की मेटाडोर की चपेट में आकर जान चली गई।
हादसे के बाद मेटाडोर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खबरों के अनुसार, नगला महला सिकंदरा निवासी किशनचंद अपने पिता सुरेशचंद को अंजना टॉकीज के पास से दवा दिलाकर एक्टिवा से लौट रहे थे। साथ में किशन की छह साल की बेटी भी थी। आईसीबीटी फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही मेटाडोर ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। एक्टिवा अनियंत्रित होकर गिर गई। किशन और उनकी बेटी बाईं ओर गिर गए, जबकि उनके पिता दाईं ओर गिरे और मेटाडोर की चपेट में आ गए। सुरेशचंद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मेटाडोर ने भागने के प्रयास में एक बाइक सवार को और टक्कर मार दी। इसके बाद मेटोडोर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। गौरतलब है कि इसी कट पर कुछ दिनों पहले ही एमबीबीएस के दो छात्रों की जान चली गई थी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments