जनवरी में ताज प्रेस क्लब आ सकते हैं सीएम योगी, अध्यक्ष ने की शिष्टाचार मुलाकात
आगरा, 23 दिसम्बर। ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रेस क्लब और पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
मनोज मिश्रा ने मुख्यमंत्री को ताज प्रेस क्लब में अब तक कराए गए कार्यों की जानकारी दी, साथ ही शासन से स्वीकृत लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि से प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
उन्होंने प्रेस क्लब में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए जनवरी माह में आने की संभावना जताई।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों के कल्याण और प्रेस क्लब के विकास के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आश्वासन से प्रेस क्लब और पत्रकारों को नई सुविधाएं और मजबूती मिलने की उम्मीद जगी है।
क्लब अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को शिवजी की एक प्रतिमा भी भेंट की। इस मुलाकात में एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments