विधवा सास ने विधवा पुत्रवधु की कराई दूसरी शादी, खुद किया सारा इंतजाम और कन्यादान

आगरा, 04 दिसम्बर। जिले बरौली अहीर क्षेत्र में एक सास ने अपनी विधवा बहू की धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया। सास ने न केवल बहू के लिए लड़का ढूंढा बल्कि मां की भूमिका निभाते हुए बेटी की तरह अपने हाथों से कन्यादान किया।
खबरों के अनुसार, पड़ोसी जिले फिरोजाबाद के बिहारी नगर की रहने वाली 67 वर्षीय कुसुमलता के बेटे की लंबी बीमारी के चलते जनवरी, 2023 में मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद जवान बेटे की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया। विधवा बहू का दर्द उन्होंने समझा और उसके लिए लड़का तलाशना शुरू कर दिया। कुसुमलता ने मंगलवार को ग्राम श्यामो निवासी विशाल जैन पुत्र स्व. ललित जैन के साथ श्यामो स्थित हनुमान मंदिर में उसकी शादी कराई।
कुसुमलता ने मां बनकर कन्यादान किया। कुसुमलता के पति की मृत्यु 32 वर्ष पहले हो गई थी। एक विधवा के लिए जीवन जीना कितना कठिन होता है, वह इस बात को जानती हैं। कुसुमलता भी अधिकतर बीमार रहती हैं। ऐसे में उनके बाद विधवा बहू को कोई परेशानी न हो, इसलिए उसकी शादी करने का फैसला लिया। विधवा बहू की शादी कराने का जब विचार मन में आया, तो ये भी सोचा कि समाज क्या करेगा। लेकिन फिर उन्होंने समाज की रुढ़ियों को तोड़ने का निर्णय लिया। 
विधवा बहू को विदा करने के बाद अब कुसुमलता खुश हैं। इस शादी में कुसुमलता ने विधवा बहू को गृहस्थी का सभी सामान भी दिया। इस दौरान गांव के लोगों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments